scorecardresearch

Market Outlook This Week: अमेरिकी सेंट्रल बैंक के नतीजों, इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और महंगाई के आंकड़ों से इस हफ्ते तय होगी मार्केट की दिशा, एक्सपर्ट्स की राय

Market Outlook: एक्सपर्ट का मानना है कि इस हफ्ते इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) और महंगाई जैसे मैक्रोइकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल ट्रेंड, फॉरेन फंड ट्रेडिंग एक्टिविटी और अमेरिकी सेंट्रल बैंक के नतीजों से मार्केट की दिशा तय होगी.

Market Outlook: एक्सपर्ट का मानना है कि इस हफ्ते इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) और महंगाई जैसे मैक्रोइकोनॉमिक डेटा, ग्लोबल ट्रेंड, फॉरेन फंड ट्रेडिंग एक्टिविटी और अमेरिकी सेंट्रल बैंक के नतीजों से मार्केट की दिशा तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
share-market

अमेरिकी सेंट्रल बैंक की बैठक के नतीजे 14 जून को आएंगे. एक्सपर्ट का मानना है कि सभी बाजार भागीदारों की नजर फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर पर लिए गए फैसलों पर रहने वाली है.

Inflation, IIP data, US Fed Decision Major Factors to Guide Markets This Week says Analysts: इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) और महंगाई जैसे मैक्रोइकोनॉमिक डेटा इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे. इसके अलावा अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व का ब्याज दर पर निर्णय और वैश्विक रुख भी स्थानीय बाजारों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उनका मानना है कि फॉरेन फंड ट्रेडिंग एक्टिविटी भी शेयर बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगी.

इन पर रहेगी बाजार भागीदारों की निगाहें

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड (Religare Broking Ltd) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट टेक्निकल रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा कि अब सभी की निगाहें संकेतकों के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक के नतीजों पर है, जो 14 जून को आएंगे. बाद के सत्रों में यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ECB) और बैंक ऑफ जापान (BOJ) भी अपने नीतिगत निर्णयों की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि मैक्रोइकोनॉमिक मोर्चे पर बाजार भागीदारों की निगाह इस हफ्ते आईआईपी (इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन), उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (CPI inflation data) और थोक मुद्रास्फीति के आंकड़ों (WPI inflation data) पर रहेगी. इसके अलावा मानसून की प्रगति पर भी सभी की निगाह रहेगी. 

Advertisment

Also Read:WTC Final 2023: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, इस महान भारतीय खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड

एक्सपर्ट्स ओपिनियन

मैक्रोइकोनॉमिक मोर्चे पर अप्रैल के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और मई के महंगाई के आंकड़े सोमवार को आएंगे. होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) आधारित महंगाई के आंकड़ों की घोषणा बुधवार को होगी. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि कई केंद्रीय बैंक ब्याज दरों पर अपने निर्णयों की घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण 14 जून को आने वाली फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजे रहेंगे. इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ जापान और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक भी महत्चपूर्ण रहेगी.

मीणा ने कहा, ‘‘‘‘15 जून को घोषित किए जाने वाले चीन के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों पर भी सभी की निगाह रहेगी, क्योंकि आर्थिक प्रोत्साहन को लेकर चीजें इसी पर टिकी हैं.’’ उन्होंने कहा कि घरेलू मोर्चे पर इस सप्ताह औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़े आएंगे. शेयर बाजार के निवेशकों की निगाह वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 78.52 अंक या 0.12 प्रतिशत के लाभ में रहा.

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 29.3 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त रही. मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह खुदरा और थोक मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से बाजार को दिशा मिलेगी. अमेरिका के खुदरा मुद्रास्फीति और बेरोजगारी दावे के आंकड़ों, फेडरल रिजर्व की बैठक और कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगे.’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘घरेलू मोर्चे पर प्रमुख घटनाक्रम पीछे छूट चुके हैं. ऐसे में इस सप्ताह स्थानीय बाजार वैश्विक घटनाक्रमों से दिशा लेगा.

Us Federal Reserve Global Markets Wpi Inflation Stock Market Market Outlook Fpi Rbi Iip Cpi Inflation Macroeconomics