scorecardresearch

Market Outlook: FII की गतिविधियों, ऑटो डेटा, टैरिफ से जुड़े अपडेट और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से तय होगी बाजार की चाल

भारतीय शेयर बाजारों की चाल इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और टैरिफ से जुड़े अपडेट और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से तय होगी.

भारतीय शेयर बाजारों की चाल इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और टैरिफ से जुड़े अपडेट और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

बुधवार को ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. Photograph: (FE File)

Market Outlook this week: भारतीय शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और टैरिफ से जुड़े खबरों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. बुधवार को ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 628.15 अंक या 0.82 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 133.35 अंक या 0.58 फीसदी का नुकसान रहा.

एक्सपर्ट्स की राय

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख-शोध, संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार की दिशा मिले-जुले वैश्विक बाजार रुख, अमेरिका की व्यापार नीति की घोषणाओं और रूस-यूक्रेन युद्ध से संबंधित भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर निर्भर करेगी.’’ इसके अलावा वैश्विक स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगी.

Advertisment

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘निवेशकों की निगाह आगामी महत्वपूर्ण संकेतकों मसलन अमेरिका के मुख्य पीसीई मूल्य सूचकांक और भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के आंकड़ों पर रहेगी. बाजार का ‘मूड’ काफी हद तक निराशाजनक है. कंपनियों के नतीजों में उल्लेखनीय सुधार और वैश्विक स्तर पर तरलता की बेहतर स्थिति तथा मुद्रा में स्थिरता से ही इसमें बदलाव आ सकता है.’’

Also read : Market Cap : टीसीएस, एयरटेल समेत इन 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.65 लाख करोड़ घटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस ने कराया फायदा

कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख (इक्विटी शोध) श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘जवाबी शुल्क की चिंताएं वैश्विक और भारतीय बाजार पर हावी हैं.’’ उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में शुल्क के मोर्चे पर खबरें बाजार को प्रभावित करेंगी. मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के निदेशक पुनीत सिंघानिया ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी शुल्क की घोषणा से बाजार की धारणा पर काफी असर पड़ा है. इसके अलावा कंपनियों की आमदनी भी दबाव में रही है.

Market Outlook