scorecardresearch

Market Outlook: ग्लोबल टेंड, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी इस हफ्ते बाजार की चाल, एक्सपर्ट का राय

Market Outlook: कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय होगी. बुधवार को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है.

Market Outlook: कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय होगी. बुधवार को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहने वाला है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

Market Outlook: इस हफ्ते घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख घटनाक्रम नहीं है. ऐसे में बाजार भागीदारों की निगाह वैश्विक संकेतकों पर रहेगी. (Image: FE File)

Market Outlook this week: कम कारोबारी सत्र वाले हफ्ते में ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों (FII) से भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उन्होंने कहा है कि इस हफ्ते घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख घटनाक्रम नहीं है. ऐसे में बाजार भागीदारों की निगाह वैश्विक संकेतकों पर रहेगी. ‘क्रिसमस’ के मौके पर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 फीसदी नीचे आया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1,180.8 अंक या 4.76 फीसदी के नुकसान में रहा.

एक्सपर्ट की राय

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के वरिष्ठ शोध विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘‘आगे की ओर देखें, तो घरेलू मोर्चे पर किसी बड़े संकेतक का अभाव है. हालांकि, कुछ वैश्विक संकेतक बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इसमें अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल, डॉलर इंडेक्स का प्रदर्शन, बेरोजगारी दावे और नए घरों की बिक्री के आंकड़े शामिल हैं.’’ गौड़ ने कहा, ‘‘बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला चल रहा है. साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशक लगातार बिकवाल बने हुए हैं. ऐसे में निवेशकों द्वारा सतर्क रुख अपनाए जाने की उम्मीद है. हालिया कमजोरी के रुख के बावजूद बाजार का दृष्टिकोण सतर्क रूप से आशावादी बना हुआ है. हालांकि, एफआईआई की लगातार बिकवाली ने बाजार पर दबाव बढ़ा दिया है.

Advertisment

Also read : FD Rates: टैक्स सेविंग एफडी पर कहां मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न, पैसा लगाने से पहले चेक करें बैंकों की लिस्ट

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘एफआईआई का रुख अचानक से लिवाल से बिकवाल का हो गया, जिससे बाजार प्रभावित हुआ है.’’ विश्लेषकों ने कहा कि रुपये-डॉलर का रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम भी बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘यह हफ्ते कम कारोबारी सत्रों का रहेगा. बाजार भागीदारों की निगाह एफआईआई के प्रवाह और वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन पर रहेगी.’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख-शोध, संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि भारतीय बाजार में कमजोरी बने रहने की संभावना है. उतार-चढ़ाव के बीच बाजार भागीदारों की निगाह वैश्विक संकेतकों पर रहेगी. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन आ रहा है और वैश्विक बाजारों में दो-तीन दिन अवकाश रहेगा. ऐसे में स्थानीय बाजार में भी गतिविधियां सुस्त रहेंगी.

Stock Market Market Outlook Stock Market Outlook