/financial-express-hindi/media/post_banners/pIeJ6Rg7yXLbA9vZW54K.jpg)
Market Outlook This Week: शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते महंगाई दर के आंकड़ों,ग्लोबल ट्रेंड और फॉरेन फंड ट्रेडिंग एक्टिविटी से तय होगी. (फोटो एक्सप्रेस)
Analysts say Markets to focus on Inflation Data, Global Trends in Holiday-Shortened week: छुट्टियों वाले हफ्ते में बाजार की दिशा महंगाई दर (Inflation data) के आंकड़ें, ग्लोबल ट्रेंड और फॉरेन फंड ट्रेडिंग एक्टिविटी के रुख से तय होगी. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीना ने कहा कि 'आने वाले दिनों में बाजार के रुझान को तय करने में आर्थिक संकेत (Macroeconomic indicator), रुपये की चाल और एफआईआई की गतिविधियां अहम होंगी. घरेलू स्तर पर महंगाई दर के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं. वैश्विक स्तर पर जापान के महंगाई दर के आंकड़े, चीन के आईआईपी के आंकड़े और अमेरिकी खुदरा बिक्री पर ध्यान दिया जाएगा.''
निवेशकों की इन पर होगी नजर
जुलाई के लिए होलसेल और रिटेल महंगाई दर के आंकड़ें सोमवार को आने हैं. मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत के डब्ल्यूपीआई और सीपीआई मुद्रास्फीति के आंकड़ों, निर्यात और आयात के आंकड़ों पर नजर रहेगी. उन्होंने अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय बाजार सीमित दायरे में रहेगा. इस हफ्ते हिंदुस्तान कॉपर और आईटीसी अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगे. डॉलर के मुकाबले रुपये का रुख और वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड की चाल भी शेयर बाजारों में कारोबार को प्रभावित करेगी.
बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में आई गिरावट
शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के कारण जून में भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि घटकर तीन महीने के निचले स्तर 3.7 प्रतिशत पर आ गई. बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 398.6 अंक या 0.60 फीसदी की गिरावट आई और एनएसई निफ्टी भी 88.7 अंक या 0.45 फीसदी घट गया. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि आर्थिक आंकड़ों पर केंद्रित पिछले हफ्ते के दौरान भारतीय बाजार में मंदी का अनुभव हुआ क्योंकि महंगाई दर की चिंताओं ने घरेलू भावनाओं को प्रभावित किया.