scorecardresearch

Market Outlook: आम बजट, कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल ट्रेंड से इस हफ्ते तय होगी बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

Market Outlook this week : इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार की दिशा आम बजट कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट 23 जुलाई को पेश करने वाली हैं.

Market Outlook this week : इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार की दिशा आम बजट कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट 23 जुलाई को पेश करने वाली हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट मंगलवार को पेश करेंगी. (Image: FE)

आगामी बजट, कंपनियों के तिमाही नतीजों और ग्लोबल ट्रेंड से इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां, डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव तथा ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे. इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं. बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, डीएलएफ, टेक महिंद्रा और नेस्ले जैसी दिग्गज कंपनियां चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी.

सोमवार को इन कंपनियों के शेयर पर रहेगी निवेशकों की नजर

सोमवार को सभी की निगाह एचडीएफसी बैंक के शेयर पर रहेगी. जून, 2024 को समाप्त तिमाही में एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 33.17 प्रतिशत बढ़कर 16,474.85 करोड़ रुपये रहा है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.31 अंक या 0.10 प्रतिशत चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.75 अंक या 0.11 प्रतिशत के लाभ में रहा. सेंसेक्स शुक्रवार को 81,587.76 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया. उसी दिन निफ्टी भी 24,854.80 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.

Advertisment

Also read : Highest FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ब्याज, चेक करें बैंकों की लिस्ट

एक्सपर्ट की राय

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा कि बाजार के लिए अगला सबसे महत्वपूर्ण कारक 23 जुलाई, 2024 को पेश होने वाला आम बजट है. बजट में वृद्धि को बढ़ावा देने वाली नीतियों के जारी रहने की उम्मीद है. कई अन्य कारक भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगे. इनमें कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे, घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़े और व्यापक रूप से वैश्विक बाजार का रुख शामिल है.

उन्होंने कहा कि विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों (एफआईआई और डीआईआई) की गतिविधियां और कच्चे तेल की कीमतें बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार की दिशा आगामी बजट से तय होगी.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार की आगे की दिशा के लिए आम बजट महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही तिमाही नतीजों का सत्र रफ्तार पकड़ने जा रह है, जिससे बाजार में कुछ शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.

Market Outlook