scorecardresearch

Market Outlook: कंपनियों के तिमाही नतीजों, ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा, एक्सपर्ट्स की राय

Market Outlook this week: इस हफ्ते के दौरान हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन एंड टुब्रो, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल), भारतीय स्टेट बैंक, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं.

Market Outlook this week: इस हफ्ते के दौरान हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन एंड टुब्रो, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल), भारतीय स्टेट बैंक, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

Market Outlook: सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़ों से भी शेयर बाजार की गतिविधियां प्रभावित होंगी. मार्च के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े शुक्रवार को आने हैं.

Market Outlook this week: इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा ग्लोबल ट्रेंड, कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों और वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा बाजार विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियां, रुपये-डॉलर के रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत जैसे कारक भी व्यापार को प्रभावित करेंगे. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.99 अंक या 0.20 फीसदी के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.9 अंक या 0.24 फीसदी चढ़ा.

इस हफ्ते आने हैं इन कंपनियों के नतीजे

इस हफ्ते के दौरान हीरो मोटोकॉर्प, लार्सन एंड टुब्रो, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल), भारतीय स्टेट बैंक, आयशर मोटर्स और टाटा मोटर्स जैसी कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं. सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़ों से भी शेयर बाजार की गतिविधियां प्रभावित होंगी. मार्च के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े शुक्रवार को आने हैं.

Advertisment

Also Read : Bajaj CNG Bike: 18 जून को लॉन्च होगी देश की पहली CNG बाइक, जानिए कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि सोमवार को बाजार अमेरिका के रोजगार के आंकड़ों और डीमार्ट व कोटक महिंद्रा बैंक जैसी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर प्रतिक्रिया देगा. 

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा कि घरेलू स्तर पर कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों से शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि आगे चलकर तिमाही नतीजों का सीजन निवेशकों द्वारा अपने पोर्टफोलियो को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. बाजार की निगाह बैंक ऑफ इंग्लैंड की नीतिगत फैसलों और यूरो क्षेत्र के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़ों पर भी रहेगी. उन्होंने कह कि हमें उम्मीद है कि ऊंचे मूल्यांकन और चुनाव से जुड़े घटनाक्रम की वजह से बाजार में कुछ गिरावट आ सकती है.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट अजित मिश्रा ने कहा कि आगे चलकर निवेशकों की निगाह कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक बाजार विशेषरूप से अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन पर रहेगी.

Market Outlook