scorecardresearch

ग्लोबल ट्रेंड, प्रमुख घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा, निवेशकों की इन पर रहेगी नजर

बीते हफ्ते रिकॉर्ड तेजी के बाद ऊंचे मूल्यांकन की वजह से इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. निवेशक आगे के संकेतों के लिए वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये-डॉलर के उतार-चढ़ाव पर भी नजर रखेंगे.

बीते हफ्ते रिकॉर्ड तेजी के बाद ऊंचे मूल्यांकन की वजह से इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. निवेशक आगे के संकेतों के लिए वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये-डॉलर के उतार-चढ़ाव पर भी नजर रखेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

Market Outlook this week: भारतीय शेयर बाजार की दिशा इस हफ्ते मंथली व्हीकल सेल्स डेटा जैसे प्रमुख घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों, ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी. इस हफ्ते आने वाले आर्थिक आंकड़ों की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है. इस हफ्ते वाहन कंपनियां अपने मंथली सेल डेटा जारी करेंगी. ऐसे में वाहन कंपनियों के शेयर्स पर निवेशकों की निगाह रहेगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उनका मानना है कि पिछले हफ्ते रिकॉर्ड तेजी के बाद ऊंचे मूल्यांकन की वजह से इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. निवेशक आगे के संकेतों के लिए वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये-डॉलर के उतार-चढ़ाव पर भी नजर रखेंगे. 

निवेशकों की इन पर रहेगी नजर

वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी बाजार में ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली देखने को मिली है. अमेरिका के रोजगार के आंकड़े 2 जुलाई को आने वाले हैं. इसके बाद 3 जुलाई को आईएसएम सर्विसेज पीएमआई आंकड़े जारी किए जाएंगे. साथ ही 2 जुलाई को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख का संबोधन है. एफओएमसी की बैठक का ब्योरा 3 जुलाई को जारी किया जाएगा.

Advertisment

Also read : रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस समेत 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.89 लाख करोड़ बढ़ा, एलआईसी ने कराया नुकसान

एक्सपर्ट की राय

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा कि इस हफ्ते शेयर बाजार में संभावित रूप से उतार-चढ़ाव रहेगा. ऊंचा मूल्यांकन चिंता का विषय बना हुआ है. निवेशकों की निगाह अब मानसून की प्रगति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव पर रहेगी. जुलाई में आने वाले आम बजट पर भी सभी की निगाह है. बाजार में विकासोन्मुख नीतियों की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि विदेशी और घरेलू संस्थागत निवेशकों (एफआईआई और डीआईआई) की गतिविधियों और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगी. 

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि बाजार का रुख प्रमुख घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों से तय होगा. इस दौरान एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण पीएमआई, एचएसबीसी इंडिया सेवा पीएमआई, एसएंडपी ग्लोबल विनिर्माण पीएमआई, फेडरल रिजर्व के प्रमुख का संबोधन, अमेरिका के बेरोजगारी दावों के आंकड़े बाजार के लिए प्रमुख घटनाक्रम हैं.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के वरिष्ठ समूह उपाध्यक्ष-प्रमुख (शोध, ब्रोकिंग एवं वितरण) सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि हमें उम्मीद है कि बाजार की रफ्तार कायम रहेगी और शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिलेंगी. हालांकि, सप्ताह के दौरान आने वाले आर्थिक आंकड़ों की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है. वाहन कंपनियां अपने मासिक बिक्री आंकड़े जारी करेंगी. ऐसे में उनके शेयरों पर सभी की निगाह रहेगी.

Also read : FPI Inflow: जून में विदेशी निवेशकों ने खरीदे 26565 करोड़ के शेयर, बॉन्ड बाजार में डाले 14955 करोड़

पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,822.83 अंक या 2.36 फीसदी लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 509.5 अंक या 2.16 फीसदी चढ़ गया. सेंसेक्स जून में 7.14 फीसदी चढ़ा है. यह इसकी सबसे अच्छी मासिक बढ़त है. गुरूवार को सेंसेक्स ने ऐतिहासिक 79,000 अंक के स्तर को पार किया था.

Market Outlook