scorecardresearch

Market Outlook: फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों, कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

Market Outlook: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले, ग्लोबल ट्रेंड, वृहद आर्थिक आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजे इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे.

Market Outlook: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले, ग्लोबल ट्रेंड, वृहद आर्थिक आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजे इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook | Market Outlook this week | stock Market

Market Outlook: कम कारोबारी सत्रों वाले पिछले हफ्ते में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,614.82 अंक या 2.46 फीसदी नीचे आया. (Photo Express)

Market Outlook This Week: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले, ग्लोबल ट्रेंड, वृहद आर्थिक आंकड़े और कंपनियों के तिमाही नतीजे इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी. कम कारोबारी सत्रों वाले पिछले हफ्ते में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,614.82 अंक या 2.46 फीसदी नीचे आया.

निवेशकों की इन कंपनियों के तिमाही नतीजों पर होगी नजर

इस हफ्ते अडाणी ग्रीन एनर्जी, डीएलएफ, टीवीएस मोटर कंपनी, भारती एयरटेल, गेल, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील, अडाणी एंटरप्राइजेज, टाटा मोटर्स और इंटरग्लोब एविएशन के तिमाही नतीजे आने हैं. घरेलू मोर्चे पर कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे फर्मों की वित्तीय सेहत की तस्वीर पेश करेंगे. वाहन कंपनियों के मासिक बिक्री आंकड़ों पर भी सभी की निगाह रहेगी. इससे दशहरा त्योहार के दौरान वाहनों की मांग का पता चलेगा.

Advertisment

Also Read: IND vs ENG: लखनऊ में इंग्लैंड और भारत के बीच मुकाबला आज, वर्ल्ड कप में इस टीम का पलड़ा भारी, फ्री में ऐसे देख सकेंगे मैच

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

  • स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘सभी की निगाहें एक नवंबर को फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर है. विशेषरूप से अमेरिका में बॉन्ड यील्ड कई साल के उच्चस्तर पर पहुंचने के मद्देनजर बैठक के नतीजे और महत्वपूर्ण हो जाते हैं. इसके अलावा बैंक ऑफ जापान के नीतिगत निर्णय पर भी बारीकी से नजर रखी जाएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन प्रमुख घटनाक्रमों के अलावा वैश्विक कारक भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे. अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों के अलावा लगातार बदलती भू-राजनीतिक स्थिति से भी बाजार धारणा प्रभावित होगी.’’
  • मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘बाजार प्रमुख घरेलू और वैश्विक आर्थिक घटनाक्रमों मसलन भारत के एसएंडपी वैश्विक विनिर्माण और सेवा पीएमआई आंकड़ों, चीन के विनिर्माण और गैर-विनिर्माण पीएमआई, यूरो क्षेत्र के महंगाई दर और जीडीपी आंकड़ों, कच्चे तेल के भंडार, ब्रिटेन के विनिर्माण पीएमआई, अमेरिका के विनिर्माण और सेवा पीएमआई, बेरोजगारी भत्ते, गैर-कृषि रोजगार, बेरोजगारी दर और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को लेकर निर्णय पर प्रतिक्रिया देगा.

Also Read: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन जुबली हिल्स से लड़ेंगे चुनाव, तेलंगाना के लिए जारी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के हैं नाम

  • रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘वैश्विक मोर्चे पर लगातार सुस्ती से धारणा प्रभावित हो रही है.’’ पिछले सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को गिरावट का सिलसिला रोक और दोनों मानक सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक चढ़ गए.
  • मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘शुक्रवार को मजबूती के बावजूद हमारा मानना है कि बाजार अभी मुश्किलों से बाहर नहीं आया है. इजराइल-हमास संघर्ष पर कुछ समाधान ही बाजार को मजबूती प्रदान कर सकता है.’’
Stock Market Market Outlook