scorecardresearch

Market Outlook: कंपनियों के तिमाही नतीजों, ग्लोबल ट्रेंड और कच्चे तेल की कीमतों से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, क्या है एक्सपर्ट की राय?

Market Outlook This Week: इस हफ्ते एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे. इसके अलावा सप्ताह के दौरान केनरा बैंक, एशियन पेंट्स, पीएनबी, बीपीसीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे भी आएंगे.

Market Outlook This Week: इस हफ्ते एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे. इसके अलावा सप्ताह के दौरान केनरा बैंक, एशियन पेंट्स, पीएनबी, बीपीसीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे भी आएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
share market | Market Outlook

Market Outlook: जानकारों का मानना है कि इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा कंपनियों के तिमाही नतीजों, ग्लोबल ट्रेंड और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से तय होगी.

Market Outlook This Week, Analysts says Global trends, Crude Oil Prices, Q2 earnings to drive markets in holiday shortened week: कंपनियों के तिमाही नतीजों, ग्लोबल ट्रेंड और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव से इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. जानकारों ने यह राय जताई है. जानकारों का मानना है कि निवेशकों की निगाह इस हफ्ते इजराइल-हमास जंग के बीच पश्चिम एशिया की गतिविधियों और विदेशी निवेशकों के रुख पर भी रहेगी. मंगलवार को ‘दशहरा’ पर बाजार में अवकाश रहेगा. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 885.12 अंक या 1.33 फीसदी के नुकसान में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 208.4 अंक या 1.05 फीसदी नीचे आया.

डॉलर की चाल, कच्चे तेल की कीमतें तय करेंगे बाजार की चाल

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘‘अमेरिकी बॉन्ड पर बढ़ते प्रतिफल, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव की वजह से वैश्विक बाजार कमजोर बने हुए हैं. इन कारकों पर नजदीकी निगाह रखने की जरूरत है, क्योंकि ये बाजार धारणा को प्रभावित कर सकते हैं.’’ उन्होंने कहा कि तिमाही नतीजों के सत्र में बाजार भागीदारों की निगाह डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों के साथ-साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई-FII) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई-DII) के निवेश के रुख पर रहेगी. उन्होंने कहा कि गुरूवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है.

Advertisment

Also Read: IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला आज, क्या कीवियों का विजय रथ रोक पाएगी रोहित की सेना? पूरा मैच फ्री में देखें लाइव

बाजार की चाल के लिए ये आंकड़े भी होंगे अहम

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘बाजार आगे इजराइल-फलस्तीन संघर्ष से दिशा लेगा. इसके अलावा कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी सभी की निगाह रहेगा. इस हफ्ते ब्रिटेन के सेवा पीएमआई, अमेरिका के विनिर्माण और सेवा पीएमआई, अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी), बेरोजगारी दावे के आंकड़े आने हैं जो बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे.’’

मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक समेत इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कम कारोबारी सत्र वाले हफ्ते में तिमाही नतीजे महत्वपूर्ण रहेंगे. वैश्विक मोर्चे पर यूरोपीय केंद्रीय बैंक (यूसीबी) इस सप्ताह ब्याज दर पर निर्णय की घोषणा करेगा.’’ उन्होंने बताया कि इस हफ्ते एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व के सितंबर तिमाही के नतीजे आएंगे. इसके अलावा सप्ताह के दौरान केनरा बैंक, एशियन पेंट्स, पीएनबी, बीपीसीएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे भी आएंगे.

Also Read: ICICI Bank Q2 Results: दूसरी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 36% बढ़कर 10,261 करोड़ हुआ, NII में 24% का ग्रोथ, एसेट क्वालिटी में भी सुधार

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘यह हफ्ते कम कारोबारी सत्रों का है. तिमाही नतीजों के सीजन और अक्टूबर माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है.’’

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि भारत सहित दुनियाभर के बाजार भू-राजनीतिक चुनौतियों, कच्चे तेल की कीमतों और बॉन्ड प्रतिफल में उतार-चढ़ाव पर प्रतिक्रिया देंगे. इसके अलावा तिमाही नतीजों की वजह से शेयर विशेष गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी.’’

Stock Market Market Outlook