scorecardresearch

Market Outlook: आरबीआई के ब्याज दर फैसलों, वृहद आर्थिक आंकड़ों और ग्लोबल ट्रेंड से इस हफ्ते तय होगी बाजार की दिशा, एक्सपर्ट की राय

Market Outlook this week : इस हफ्ते के दौरान भारती एयरटेल, बीईएमएल, ओएनजीसी, एनएचपीसी, भारतीय जीवन बीमा निगम और एमआरएफ जैसी बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी.

Market Outlook this week : इस हफ्ते के दौरान भारती एयरटेल, बीईएमएल, ओएनजीसी, एनएचपीसी, भारतीय जीवन बीमा निगम और एमआरएफ जैसी बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

सेवा क्षेत्र के एचएसबीसी पीएमआई (खरीद प्रबंधक सूचकांक) आंकड़ों की घोषणा सोमवार को होगी. 

Market Outlook this week : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ब्याज दर फैसलों, वृहद आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक बाजारों के रुख से इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे. सेवा क्षेत्र के एचएसबीसी पीएमआई (खरीद प्रबंधक सूचकांक) आंकड़ों की घोषणा सोमवार को होगी. 

घरेलू मोर्चे पर इस हफ्ते 8 अगस्त को आने वाली आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक अहम रहेगी. हफ्ते के दौरान भारती एयरटेल, बीईएमएल, ओएनजीसी, एनएचपीसी, भारतीय जीवन बीमा निगम और एमआरएफ जैसी बड़ी कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार भागीदारों की निगाह वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव और डॉलर के मुकाबले रुपये के रुख पर भी रहेगी.

Advertisment

Also read : FD Rates: अगस्त में इन बैंकों ने बदली एफडी दरें, कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, लिस्ट चेक करें

एक्सपर्ट की राय

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि इस हफ्ते सभी की निगाह वैश्विक बाजारों पर रहेगी. लंबे समय की स्थिरता के बाद अब बाजार में कमजोरी का कुछ संकेत दिखने लगा है. इससे भारतीय बाजार की मजबूती की परख होगी, जो तरलता की बेहतर स्थिति की वजह से अभी तक जुझारू बना हुआ है. उन्होंने कहा कि पहली तिमाही के नतीजों के आखिरी दौर से बाजार में कुछ शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसके अलावा संस्थागत प्रवाह भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि आगे चलकर ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में कुछ कमजोरी आ सकती है. इस हफ्ते आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक से ब्याज दरों के परिदृश्य पर कुछ संकेत मिलेगा. फिलहाल केंद्रीय बैंक ब्याज दरों पर यथास्थिति बरकरार रख सकता है.

Also read : Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज? निवेश से पहले बैंकों की लिस्ट चेक करें

पिछले हफ्ते बिकवाली दबाव के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 885.60 अंक या 1.08 फीसदी गिरकर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 293.20 अंक या 1.17 फीसदी फिसलकर 24,717.70 अंक रहा था. 

Market Outlook