scorecardresearch

Market Outlook: अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दर फैसलों, ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, निवेशकों की इन पर रहेगी नजर, एक्सपर्ट राय

Market Outlook This Week: फेडरल रिजर्व के नीति-निर्माताओं ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक बुलाई है और ब्याज दर पर निर्णय की घोषणा बुधवार यानी 20 सितंबर को होगी.

Market Outlook This Week: फेडरल रिजर्व के नीति-निर्माताओं ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक बुलाई है और ब्याज दर पर निर्णय की घोषणा बुधवार यानी 20 सितंबर को होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook this week

Market Outlook this week: ‘गणेश चतुर्थी’ के उपलक्ष्य में मंगलवार 19 सितंबर को शेयर बाजार बंद रहेंगे. (Photo Reuters)

Analysts says US Fed Interest Rate Decision, Global cues Key Factors to Drive Markets This Week: अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों, वैश्विक बाजारों के रुझान और फॉरेन इनवेस्टर्स ट्रेडिंग एक्टिविटीज इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. ‘गणेश चतुर्थी’ (Ganesh Chaturthi 2023) के उपलक्ष्य में मंगलवार 19 सितंबर को शेयर बाजार बंद रहेंगे. वैश्विक मोर्चे पर बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर पर निर्णय से भी बाजार को दिशा मिलेगा.

20 सितंबर को आएगा अमेरिकी सेंट्रल बैंक का ब्याज दर पर फैसला

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘यह हफ्ता मोनेटरी पॉलिसी वाला होगा. फेडरल रिजर्व के नीति-निर्माताओं ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक बुलाई है और ब्याज दर पर निर्णय की घोषणा बुधवार यानी 20 सितंबर को होगी.’’ प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, अमेरिकी में बॉन्ड प्रतिफल और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी.’’ 

Advertisment

Also Read: IND vs SL: एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज, भारत या श्रीलंका, कौन बनेगा चैंपियन? दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी

फेडरल रिजर्व के अलावा ये विदेशी बैंक भी लेंगे ब्याज दर पर फैसला

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘‘निवेशकों की निगाह अब आगामी आंकड़ों और इस हफ्ते होने वाली सेंट्रल बैंक की बैठकों पर रहेगी. सप्ताह के दौरान फेडरल रिजर्व के अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान द्वारा ब्याज दरों पर निर्णय की घोषणा की जाएगी.’’ इसके अलावा वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा.

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘आगामी दिनों में बाजार कुछ बड़े वृहद आर्थिक आंकड़ों, मसलन अमेरिका के एसएंडपी वैश्विक विनिर्माण और सेवा पीएमआई, बेरोजगारी दावे, कच्चे तेल के भंडार, एफओएमसी की टिप्पणी, फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय, ब्रिटेन की मुद्रास्फीति, यूरो क्षेत्र की महंगाई पर प्रतिक्रिया देगा.’’

Also Read: Jawan Tenth Day Collection: दूसरे शनिवार को बढ़ी ‘जवान’ के कलेक्शन की रफ्तार, 10 दिन में फिल्म ने कमाए 440 करोड़

बीते हफ्ते कैसा रहा मार्केट का रूख

पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,239.72 अंक या 1.86 फीसदी के लाभ में रहा. नेशनल स्टॉक का निफ्टी 372.4 अंक या 1.87 फीसदी चढ़ गया. शुक्रवार को लगातार 11वें कारोबारी सत्र में सेंसेक्स लाभ में रहा और 319.63 अंक या 0.47 फीसदी की छलांग के साथ 67,838.63 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 408.23 अंक या 0.60 फीसदी बढ़कर 67,927.23 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा. शुक्रवार को निफ्टी 89.25 अंक या 0.44 फीसदी बढ़कर 20,192.35 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 119.35 अंक या 0.59 फीसदी बढ़कर 20,222.45 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया.

Stock Market Market Outlook