scorecardresearch

Market Outlook: इस हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजों, महंगाई दर और IIP के आंकड़ों से तय होगी बाजार की दिशा, निवेशकों की इन पर रहेगी नजर

एक्सपर्ट का मानना है कि इस हफ्ते बाजार की दिशा आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और विप्रो (Wipro) के तिमाही नतीजों, घरेलू महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों के साथ ग्लोबल ट्रेंड और फॉरेन ट्रेडिंग एक्टिविटीज से तय होगी.

एक्सपर्ट का मानना है कि इस हफ्ते बाजार की दिशा आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और विप्रो (Wipro) के तिमाही नतीजों, घरेलू महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों के साथ ग्लोबल ट्रेंड और फॉरेन ट्रेडिंग एक्टिविटीज से तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
share-market

इस हफ्ते के दौरान फेडरल बैंक, बंधन बैंक और जेएसडब्ल्यू एनर्जी अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगे.

Market Outlook This Week: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और विप्रो (Wipro) के तिमाही नतीजों के साथ घरेलू महंगाई दर और औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उनका कहना है कि इसके अलावा ग्लोबल ट्रेंड और फॉरेन ट्रेडिंग एक्टिविटीज भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगी.

निवेशकों की इन पर रहेगी नजर

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि अब पहली तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो रहा है. इस हफ्ते एचसीएल टेक (HCL tech), टीसीएस (TCS) और विप्रो (Wipro) अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी. इसके अलावा 12 जुलाई को घरेलु महंगाई दर और आईआईपी के आंकड़े भी आने हैं. साथ ही निवेशकों की निगाह अमेरिका के वृहद आर्थिक आंकड़ों और कच्चे तेल की कीमतों पर रहेगी. साथ ही निवेशक शुक्रवार को आने वाले जून के थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर के आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे. सप्ताह के दौरान फेडरल बैंक, बंधन बैंक और जेएसडब्ल्यू एनर्जी भी अपने जून तिमाही के नतीजों का एलान करेंगे.

Advertisment

Also Read:Vande Bharat : जल्द नए लुक में नजर आएगी वंदे भारत एक्सप्रेस, कलर से लेकर डिजाइन तक की डिटेल

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों की वजह से इस सप्ताह शेयर आधारित गतिविधियां देखने को मिलेंगी. उन्होंने कहा कि टीसीएस और एचसीएल टेक के तिमाही नतीजे बुधवार को आएंगे. उसके बाद गुरूवार को विप्रो जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी. ऐसे में टेक सेक्टर पर सभी की निगाह रहेगी.

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि वैश्विक और घरेलू संकेतक, भारत के महंगाई दर और आईआईपी के आंकड़े, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का रुख आगामी दिनों में बाजार की दिशा तय करेगा.

बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 561.89 अंक या 0.86 फीसदी के लाभ में रहा. सात जुलाई को सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 65,898.98 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा. बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार हैसियत यानी मार्केट कैप गुरूवार को 301.70 लाख करोड़ रुपये के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के संतोष मीणा ने कहा कि एफआईआई की आक्रामक लिवाली से बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में नया रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला चला. हालांकि, कमजोर वैश्विक रुख से शुक्रवार को मुनाफावसूली का सिलसिला चलने बाजार टूट गया. शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 505.19 अंक या 0.77 फीसदी नीचे आ गया.

Stock Market Wipro Iip Tcs