scorecardresearch

Market Outlook This Week: ब्याज दर पर RBI के निर्णय और ग्लोबल ट्रेंड से इस हफ्ते तय होगी मार्केट की दिशा, एक्सपर्ट्स की राय

Market Outlook: एक्सपर्ट का मानना है कि इस हफ्ते आरबीआई के ब्याज दर पर निर्णय, ग्लोबल ट्रेंड, फॉरेन फंड ट्रेडिंग एक्टिविटी और PMI डेटा जैसे पहलुओं से मार्केट की दिशा तय होगी.

Market Outlook: एक्सपर्ट का मानना है कि इस हफ्ते आरबीआई के ब्याज दर पर निर्णय, ग्लोबल ट्रेंड, फॉरेन फंड ट्रेडिंग एक्टिविटी और PMI डेटा जैसे पहलुओं से मार्केट की दिशा तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
share-market-1

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 6 से 8 जून तक चलेगी. बैठक के दौरान सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दर पर लिये गए फैसलों से इस हफ्ते मार्केट की दिशा मुख्य तौर पर निर्भर करेगी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

RBI Interest Rate Decision, Global Trends To Drive Markets This Week says Analysts: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ब्याज दर पर निर्णय, घरेलू मोर्चे पर मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा विदेशी निवेशकों यानी फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) की गतिविधियां (फॉरेन फंड ट्रेडिंग एक्टिविटी) भी बाजार के रुख पर असर डालेंगी. 

बाजार भागीदारों की इन पर रहेगी नजर

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि.(Swastika Investmart Ltd) के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा कि देश की सेंट्रल बैंक आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी यानी एमपीसी (RBI MPC) की 3 दिन की बैठक 6 जून को शुरू होगी. बैठक के नतीजों की घोषणा 8 जून को होगी. एमपीसी की बैठक पर बाजार भागीदारों की नजदीकी नजर रहेगी. इसके अलावा मानसून की प्रगति भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेगी. स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौर ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के रुख और कच्चे तेल की कीमतों पर भी सभी की निगाह रहेगी. सोमवार को सर्विस सेक्टर के लिए परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स यानी पीएमआई (PMI) के आंकड़े आएंगे. 

Advertisment

Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS समेत इन 7 कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रुप से 65,656 करोड़ रुपये घटा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI और एयरटेल ने कराया फायदा

एक्सपर्ट की राय

  • कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड (Kotak Securities Ltd) के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि घरेलू बाजार भागीदारों की निगाह एमपीसी की बैठक और मानसून की प्रगति पर रहेगी. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयर्स वाला सेंसेक्स 45.42 अंक या 0.07 फीसदी के लाभ में रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.75 अंक या 0.18 फीसदी चढ़ गया. 
  • रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. (Religare Broking Ltd) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट टेक्निकल रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा कि यह सप्ताह काफी घटनाक्रमों वाला रहेगा. 8 जून को एमपीसी की बैठक के नतीजे आएंगे. उससे पहले 5 जून को यानी कल एसएंडपी ग्लोबल सर्विसेज (S&P Global services) के सेवा क्षेत्र पर पीएमआई आंकड़े आएंगे. इसी शुक्रवार को सेंसेक्स 118.57 अंक या 0.19 फीसदी चढ़कर 62,547.11 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 46.35 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 18,534.10 पर बंद हुआ. 
  • जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि हम नए महीने में प्रवेश कर रहे हैं. माह की शुरुआत में निवेशकों की नजर पीएमआई और अमेरिका के रोजगार के आंकड़ों के अलावा रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक पर रहेगी. उन्होंने कहा कि वैश्विक की तुलना में घरेलू रुझान मजबूत हैं. रिसर्च हेड नायर ने कहा कि जीडीपी की वृद्धि दर के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं. इसके अलावा कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणामों से भी घरेलू बाजार की मजबूती का पता चलता है.
Global Markets Stock Market Market Outlook Fpi Rbi