scorecardresearch

Market Outlook: कंपनियों के तिमाही नतीजों, अमेरिकी सेंट्रल बैंक के ब्याज दर फैसलों से तय होगी इस हफ्ते बाजार की दिशा, इन 5 स्टॉक पर रखें नजर

इस हफ्ते के दौरान टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजों का एलान करेंगे.

इस हफ्ते के दौरान टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजों का एलान करेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
share-market

एक्सपर्ट का मानना है कि मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से हफ्ते के दौरान बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव रहने का अनुमान है. इसके अलावा वैश्विक बाजारों के रुख और फॉरेन ट्रेड एक्टिविटी से भी इस हफ्ते बाजार की दिशा तय होगी.

US Federal interest rate decision June quarter earnings to drive markets this week says Analysts: ब्याज दर पर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के निर्णय तथा भारतीय कंपनियों के जून तिमाही के नतीजों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. विश्लेषकों का कहना है कि मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से सप्ताह के दौरान बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है. इसके अलावा वैश्विक बाजारों के रुझान और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेंगी.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘26 जुलाई को अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर पर अपने निर्णय की घोषणा करेगा. संभावना जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में चौथाई प्रतिशत की और वृद्धि कर सकता है. इस घोषणा के दौरान बाजार भागीदारों की निगाह फेडरल रिजर्व की टिप्पणी पर भी रहेगी. इसके अलावा 28 जुलाई को बैंक ऑफ जापान भी अपने नीतिगत फैसले की घोषणा करेगा.’’ मीणा ने बताया कि सप्ताह के दौरान टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बीपीसीएल और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी. देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की थी.

Advertisment

Also Read: Adani Wilmar: फॉर्च्यून के बिक रहे थे नकली सरसो और सोयाबीन तेल, अडाणी ग्रुप की कंपनी ने लिया बड़ा एक्शन

कंपनी का तिमाही लाभ 11 प्रतिशत घटा है. ऐसे में सोमवार को सभी की निगाह रिलायंस के शेयर पर रहेगी. मीणा ने कहा कि जुलाई के लिए वायदा एवं विकल्प खंड में बृहस्पतिवार को निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है. इसके अलावा बाजार भागीदारों की नजर संसद के मौजूदा मानसून सत्र पर भी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘‘विदेशी संस्थागत निवेशक पिछले तीन माह से भारतीय बाजार में जमकर निवेश कर रहे हैं.’’

विश्लेषकों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव तथा ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘निवेशकों की निगाह एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक पर रहेगी. बैठक में ब्याज दर में 25 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके अलावा निवेशक भविष्य में ब्याज दर को लेकर रुख के लिए एफओएमसी की टिप्पणियों पर भी नजर रखेंगे.’’

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘बाजार कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों, वैश्विक बाजारों के रुख, कच्चे तेल के दाम तथा घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों से दिशा लेगा.’’ नंदा ने कहा, ‘‘सप्ताह के दौरान कंपनियों के तिमाही नतीजों पर बाजार भागीदारों की विशेष नजर रहेगी. सप्ताह के दौरान केनरा बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा और नेस्ले जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों की घोषणा होनी है.’’ बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 623.36 अंक या 0.94 प्रतिशत के लाभ में रहा. 20 जुलाई यानी बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 67,619.17 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था.

इस हफ्ते इन 5 स्टॉक पर रखें नजर

Renuka Sugar

रेटिंग: Buy
टारगेट: 60 रुपये
स्टॉप लॉस: 39 रुपये

PNB

रेटिंग: Buy
टारगेट: 85 रुपये
स्टॉप लॉस: 50 रुपये

Ashok Leyland

रेटिंग: Buy
टारगेट: 220 रुपये
स्टॉप लॉस: 160 रुपये

Grasim

रेटिंग: Buy
टारगेट: 1950 रुपये
स्टॉप लॉस: 1735 रुपये

NTPC

रेटिंग: Buy
टारगेट: 220 रुपये
स्टॉप लॉस: 177 रुपये

(Stock Recommendation: Anuj Gupta, VP-Research, IIFL)

Stock Market Us Federal Reserve