/financial-express-hindi/media/post_banners/AsgLxzZzZz5wTNqR6jv8.webp)
एक्सपर्ट का मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) का असर इस हफ्ते से बाजार पर देखने को मिलेगा. (फोटो एक्सप्रेस)
Analysts says Markets to focus on Macro Data, Global Trends, Foreign Investors Activity: वृहद आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों के रुख और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगी. एनालिस्ट ने यह राय जताई है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाजार के कारोबारियों की निगाह रिलायंस इंडस्ट्रीज की एन्युअल जनरल मीटिंग (AGM) पर भी रहेगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM का बाजार पर पड़ेगा असर
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस हफ्ते का केंद्र बिंदु सोमवार 28 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एन्युअल जनरल मीटिंग है. इस घटनाक्रम का बाजार पर कुछ प्रभाव पड़ना निश्चित है. इसके अलावा गुरूवार को दूसरी तिमाही के जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े आ रहे हैं. इससे देश के आर्थिक प्रदर्शन को लेकर तस्वीर साफ हो सकेगी.
शुक्रवार को आएंगे PMI के आंकड़े
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के संतोष मीणा ने कहा कि विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) के आंकड़े शुक्रवार को आएंगे. इसके अलावा शुक्रवार को ही अमेरिकी के बेरोजगारी दर और गैर-कृषि पेरोल के आंकड़े भी आने हैं. उन्होंने कहा कि चीन के बाजार का रुख, डॉलर सूचकांक का उतार-चढ़ाव और अमेरिकी में बॉन्ड पर प्रतिफल भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा.
ऑटो कंपनियां जारी करेंगी बिक्री के आंकड़े
शुक्रवार को ऑटो कंपनियां अपनी मंथली बिक्री के आंकड़ों की एलान करेंगी. मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘वैश्विक और घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों का रुझान, कच्चे तेल की कीमतें, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.
गुरूवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 62.15 अंक या 0.09 फीसदी के नुकसान में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 44.35 अंक या 0.22 फीसदी की गिरावट आई.