scorecardresearch

Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड, आर्थिक आंकड़ों से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

Market Outlook This Week: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते वैश्विक बाजारों के रुख (ग्लोबल ट्रेंड), विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी.

Market Outlook This Week: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते वैश्विक बाजारों के रुख (ग्लोबल ट्रेंड), विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों का होगा. शुक्रवार को ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.

Market Outlook This Week: शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते वैश्विक बाजारों के रुख (ग्लोबल ट्रेंड), विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. यह हफ्ते कम कारोबारी सत्रों का होगा. पिछले हफ्ते उम्मीद से बेहतर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़ों से बाजार में रिकॉर्ड तेजी आई. शुक्रवार को ‘महाशिवरात्रि’ के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.

एक्सपर्ट की राय

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘प्रमुख घटनाक्रम मसलन पांच मार्च को अमेरिका के सेवा पीएमआई आंकड़े, आठ मार्च को अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़ों पर बाजार की निगाह रहेगी.’’ उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम भी ऊपर चढ़ रहे हैं और इससे बाजार का ‘मूड’ प्रभावित हो सकता है. हालांकि, अभी बाजार किसी बुरी खबर को नजरअंदाज कर रहा है और इसमें तेजी की रफ्तार कायम है.’’ घरेलू मोर्चे पर बात की जाए, तो सेवा क्षेत्र के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) के आंकड़े मंगलवार को आएंगे. 

Advertisment

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘इस हफ्ते बाजार वैश्विक और घरेलू आर्थिक आंकड़ों, एफआईआई/डीआईआई के निवेश के रुख, कच्चे तेल के भंडार, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और वैश्विक बाजारों के रुख पर प्रतिक्रिया देगा.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘चीन के मुद्रास्फीति के आंकड़ों के साथ-साथ अमेरिका से अतिरिक्त मसलन पीएमआई और पेरोल के आंकड़े बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.’’

पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 फीसदी चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक या 0.74 फीसदी के लाभ में रहा. शनिवार को सेंसेक्स 60.80 अंक या 0.08 फीसदी चढ़कर 73,806.15 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 73,994.70 के अपने सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर को छू गया. वहीं निफ्टी 39.65 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 22,378.40 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 22,419.55 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था. 

प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने प्राथमिक साइट पर प्रमुख व्यवधानों या विफलता से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच को शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव खंड में एक विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया था.

Market Outlook