scorecardresearch

Market Outlook This Week: इस हफ्ते मैक्रो डेटा, ग्लोबल ट्रेंड्स से तय होगी शेयर बाजारों की चाल, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Market Outlook: इस सप्ताह सोमवार को जुलाई के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े आने हैं. वहीं बुधवार को थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (WPI) के आंकड़े भी आएंगे.

Market Outlook: इस सप्ताह सोमवार को जुलाई के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े आने हैं. वहीं बुधवार को थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (WPI) के आंकड़े भी आएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Market Outlook This Week

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कई मैक्रो इकोनॉमिक डेटा की घोषणाओं और वैश्विक रुख से तय होगी.

Market Outlook This Week: शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कई मैक्रो इकोनॉमिक डेटा की घोषणाओं और वैश्विक रुख से तय होगी. एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है. इस सप्ताह सोमवार को जुलाई के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े आने हैं. वहीं बुधवार को थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति (WPI) के आंकड़े भी आएंगे. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 989.81 अंक या 1.68 प्रतिशत के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 293.90 अंक 1.67 प्रतिशत चढ़ गया.

Mutual Funds: इन 8 मिड-कैप फंड्स ने 3 सालों में दिए 40% तक रिटर्न, 10 हजार की SIP से बन गए 5.8 लाख, चेक करें लिस्ट

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment
  • जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार की दिशा ग्लोबल मार्केट के रुझान के अलावा कुछ अहम मैक्रो इकोनॉमिक डेटा तय करेंगे. सप्ताह के दौरान इन्फ्लेशन के अलावा मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़े आने हैं.’’
  • इसके अलावा विदेशी कोषों का प्रवाह और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार के नज़रिए से अहम रहेगा.
  • सैमको सिक्योरिटीज में बाजार परिप्रेक्ष्य प्रमुख अपूर्व सेठ ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों को बेसब्री से अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है. इन आंकड़ों पर सभी की निगाह रहेगी, क्योंकि इसके आधार पर ही पता चलेगा कि फेडरल रिजर्व का आगे का रुख क्या रहता है.’’

Petrol, Diesel, Hybrid, CNG or EV: आपके लिए बेहतर है कौन सी कार? अपनी जरूरत के हिसाब से करें फैसला

बाजार में जारी रहेगी तेजी

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (रिलेट) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव और डॉलर के मुकाबले रुपये का रुख बाजार की धारणा को प्रभावित करेगा. रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा का मानना है कि बाजारों में अभी तेजी का रुख जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बाजार में अभी व्यापक रूप से लिवाली का रुझान दिख रहा है.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Stock Markets