/financial-express-hindi/media/post_banners/HYARMrgUMyDQWBsJmX8K.jpg)
Stocks in News: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 जून 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Transmission, Maruti Suzuki, Vedanta, Shriram Finance, Coal India, Tata Power, Indigo, IIFL Securities, Kamdhenu, HPCL, HDFC Asset Management Company, HDFC, Sun Pharma, Timken India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है.
Adani Transmission
अडानी ट्रांसमिशन को को पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये इक्विटी शेयर जारी कर 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. शेयरधारकों से डाक मतपत्र के माध्यम से यह मंजूरी मांगी गई थी. अडानी ट्रांसमिशन ने शेयर बाजार को बताया कि 98.64 फीसदी शेयरधारकों ने प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया. कंपनी को अपनी विस्तार योजनाओं के लिए पूंजी की जरूरत है.
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी इंडिया ने आगामी प्रीमियम यूटिलिटी वाहन इनविक्टो की बुकिंग शुरू कर दी है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजार को बताया कि 5 जुलाई को पेश होने वाले इस वाहन की बुकिंग 25,000 रुपये के भुगतान के साथ कराई जा सकती है. यह बुकिंग कंपनी के प्रीमियम रिटेल आउटलेट 'नेक्सा शोरूम' से या ऑनलाइन कराई जा सकती है. इनविक्टो के साथ कंपनी प्रीमियम थ्री-रो सेग्मेंट में प्रवेश करेगी.
Vedanta
वेदांता लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष में अपने विभिन्न कारोबारों की परिचालन क्षमता बढ़ाने पर 1.7 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनाई है. कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने वित्त वर्ष 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि कंपनी 2022-23 में पहले ही ग्रोथ के लिए 1.2 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है. हम 2023-24 में अपनी ग्रोथ वाली परियोजनाओं पर 1.7 अरब डॉलर का और निवेश करेंगे.
Shriram Finance
निजी इक्विटी कंपनी TPG ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनेंस में अपनी समूची 2.65 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार सौदों के जरिये 1,390 करोड़ रुपये में बेच दी है. TPG ने अपनी सहयोगी टीपीजी इंडिया इन्वेस्टमेंट्स-2 इंक के जरिये 18 चरणों में एनबीएफसी कंपनी में अपने शेयरों की बिक्री की है. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, डीएसपी एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस और मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर सहित कई कंपनियों ने ये शेयर खरीदे.
Coal India
सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया में अपनी 0.15 फीसदी हिस्सेदारी यानी 92.44 लाख शेयर अपने कर्मचारियों को 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने बताया कि कर्मचारियों के लिए लाई गई खुली बिक्री पेशकश (ओएफएस) 21 जून से 23 जून तक खुली रहेगी. शेयर बिक्री पेशकश के तहत सीआईएल के 92,44,092 इक्विटी शेयर कंपनी के पात्र कर्मचारियों को 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे जाएंगे.
Tata Power
बिजली उत्पादक कंपनी टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपना पूंजीगत व्यय दोगुना कर 12,000 करोड़ रुपये करने की मंशा जताई है. कंपनी का इरादा अक्षय ऊर्जा, वितरण, पारेषण और सौर उपकरण विनिर्माण क्षमता पर ध्यान केंद्रित करने का है. टाटा पावर के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा कि ग्रोथ के लक्ष्य को पाने के लिए आपकी कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की है.
Interglobe Aviation (Indigo)
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो को अगस्त से नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन की अनुमति दे दी है. इंडिगो ने नई दिल्ली से जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी के लिए उड़ान शुरू करने की अनुमति मांगी है. अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की दिल्ली-त्बिलिसी उड़ान 7 अगस्त से शुरू होगी.