/financial-express-hindi/media/post_banners/yPbO4CsyRs18vlxx3Aqn.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 अप्रैल 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Maruti Suzuki, Bajaj Auto, HDFC AMC, Nestle India, Glenmark Pharma, Dalmia Bharat, AU SFB, Rallis India, M&M, Tata Consumer Products, Bajaj Finance, Adani Ports, Cipla, UCO Bank, Mahindra Holidays, VST Industries, Anupam Rasayan, Biocon, HDFC Life, Indus Towers, SBI Life, L&T Technology, KPIT Technologies, Can Fin Homes, IIFL, Shoppers Stop, Tanla Platforms, UTI AMC, Voltas जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Maruti Suzuki
आज 26 अप्रैल को Maruti Suzuki India के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Bajaj Finance, HDFC Life, Indus Towers, SBI Life, L&T Technology Services, KPIT Technologies, Can Fin Homes, IIFL Finance, Oracle Financial Services Software, Poonawalla Fincorp, Shoppers Stop, Supreme Petrochem, Syngene International, Tanla Platforms, UTI Asset Management Company और Voltas के भी नतीजे आज आएंगे.
Bajaj Auto
वाहन कंपनी बजाज ऑटो का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में मामूली बढ़त के साथ 1468.95 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1432.88 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की परिचालन आय 12 फीसदी बढ़कर 8,905 करोड़ रुपये हो गई; पिछले साल इसी तिमाही में यह 7,974.84 करोड़ रुपये रही थी. बजाज ऑटो ने कहा कि महामारी के बाद पहली बार तिपहिया में उसके वाहनों की बिक्री 1,00,000 इकाई के आंकड़े को पार कर गई है.
HDFC AMC
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 376.1 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 343.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी की कुल आय 10 फीसदी बढ़कर 637.8 करोड़ रुपये हो गई. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 का शुद्ध मुनाफा 2 फीसदी बढ़कर 1,423.9 करोड़ रुपये हो गया.
Nestle India
नेस्ले इंडिया लिमिटेड का 31 मार्च, 2023 को समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 24.69 फीसदी बढ़कर 736.64 करोड़ रुपये रहा है.कंपनी की नेट सेल्स 20.43 फीसदी बढ़कर 4,808.40 करोड़ रुपये रही है. बीते 10 साल में यह किसी भी तिमाही में नेस्ले इंडिया की सर्वाधिक ग्रोथ है. मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 20.98 फीसदी की ग्रोथ के साथ 4,830.53 करोड़ रुपये रहा है. कुल खर्च 20.61 फीसदी बढ़कर 3,873.76 करोड़ रुपये रहा है.
M&M
घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा चालू वित्त वर्ष में दो से 3.5 टन श्रेणी के वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन की अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना चाहती है. इसके साथ ही कंपनी बाजार की स्थिति को देखते हुए कुछ अतिरिक्त क्षमता भी जोड़ने पर विचार कर सकती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बिक्री प्रमुख (वाहन खंड) बानेश्वर बनर्जी ने कहा कि फिलहाल हमारी उत्पादन क्षमता एक महीने में 17,500 वाणिज्यिक वाहन (दो टन से 3.5 टन वाले) की है. अगर बाजार में मांग आती है तो हम इसे बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं.
Tata Consumer Products
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 21.12 फीसदी बढ़कर 289.56 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की परिचालन आय 13.96 फीसदी बढ़कर 3,618.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,175.41 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 14.11 फीसदी बढ़कर 3,217.58 करोड़ रुपये रहा.
Dalmia Bharat
सीमेंट निर्माता डालमिया भारत लिमिटेड का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा डबल होकर 609 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 271 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. कंपनी की परिचालन आय 15.73 फीसदी बढ़कर 3,912 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में यह 3,380 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च 17.23 फीसदी बढ़कर 3,605 करोड़ रुपये हो गया.