scorecardresearch

Stocks to Watch : आज Maruti, JK Lakshmi Cement, RVNL, Birla Corp, Hyundai Motor, Coforge समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 23 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 23 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में JK Lakshmi Cement, RVNL, Birla Corp, Hyundai Motor India, Maruti Suzuki, Alkem Lab, Coforge, NTPC Green Energy, KEC International, JBM Auto, Brigade Enterprises, Emkay Global Financial Services, Suraj Estate, Amber Enterprises शामिल हैं.

JK Lakshmi Cement

जेके लक्ष्मी सीमेंट ने सूरत में 13.50 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाला नया ग्राइंडिंग यूनिट शुरू किया है और सिरोही (जयकयपुरम) में अपनी सीमेंट मिलों की क्षमता बढ़ाने का काम पूरा कर लिया है. अब कंपनी की कुल सीमेंट बनाने की क्षमता 16.5 MTPA से बढ़कर 18 MTPA हो गई है.

Advertisment

इसके अलावा, कंपनी ने Ampin C&I Power Four के साथ सोलर पावर खरीदने के लिए समझौता किया है और उस कंपनी में 26% हिस्सेदारी भी खरीदी है.

RVNL

रेल विकास निगम लिमिटेड ने दक्षिण रेलवे की एक परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाई है, जिसकी कीमत 145.35 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट में ट्रैक्शन सबस्टेशन, पावर क्वालिटी उपकरण, SCADA सिस्टम और ऑटोमैटिक फॉल्ट लोकेटर लगाना शामिल है. यह प्रोजेक्ट "मिशन 3000MT लोडिंग प्लान" का हिस्सा है और 540 दिनों में पूरा होगा.

Birla Corp

बिड़ला कॉर्प की सहायक कंपनी RCCPL को तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में गूड़ा-रामपुर चूना पत्थर और मैंगनीज खदान ब्लॉक का प्रमुख बोलीदाता चुना गया है. यह ब्लॉक 3.34 वर्ग किमी में फैला है. RCCPL ने 57.10% रेवेन्यू हिस्सा देने की पेशकश की है, यानी राज्य सरकार को खनन से आधे से ज्यादा रेवेन्यू मिलेगा.

Hyundai Motor India

ह्युंडई मोटर इंडिया ने नवरात्रि के पहले दिन 11,000 गाड़ियों की डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले 5 सालों में एक दिन का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. कंपनी को उम्मीद है कि त्योहारों में मांग मजबूत बनी रहेगी. इसके साथ ही, तपन कुमार घोष ने 3 अक्टूबर से नेशनल सेल्स हेड पद से इस्तीफा दे दिया है.

Maruti Suzuki India

मारुति सुजुकी इंडिया ने नवरात्रि के पहले दिन करीब 30,000 गाड़ियां डिलीवर कीं और 80,000 पूछताछ हासिल कीं.

AU SFB

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भारत की लीडिंग स्पेंड मैनेजमेंट कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी का उद्देश्य को-ब्रांडेड रिटेल क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड्स प्रोग्राम लॉन्च करना है, जिसमें थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) इंटीग्रेशन और पर्सनलाइज्‍ड रिकमेंडेशन इंजन जैसी विशेषताएं शामिल होंगी.

Alkem Laboratories

अल्केम लैबोरेटरीज ने भारत में Pertuza Injection 420mg/14mL (Pertuzumab बायोसिमिलर) लॉन्च किया है. यह दवा HER2-पॉज़िटिव ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में काम आती है.

Coforge

कोफोर्ज के बोर्ड ने डीके सिंह को स्वतंत्र निदेशक के रूप में फिर से 5 साल के लिए (12 फरवरी 2026 से) नियुक्त करने की मंजूरी दी है. इसके अलावा, जॉन स्पेट को 10 अक्टूबर 2025 से 5 साल के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. अभी जॉन स्पेट कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं.

NTPC Green Energy

कंपनी ने गुजरात के भुज में 92.4 MW की कुल पवन ऊर्जा परियोजना में से 9.9 MW का हिस्सा शुरू किया है. यह परियोजना अयाना रिन्यूएबल पावर फोर के तहत है, जो कि ONGC और NTPC ग्रीन के संयुक्त उद्यम की सहायक कंपनी है. इस नए प्लांट के जुड़ने से NGEL ग्रुप की कुल क्षमता बढ़कर 7,382.475 MW हो जाएगी.

Stocks In Focus stocks in news Stocks in Focus Today