/financial-express-hindi/media/media_files/hFL9zSjXs2HgU6hHvEn5.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 7 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stocks to watch) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Maruti Suzuki, Paytm, HAL, M&M, UCO Bank, ONGC, Adani Green, Sun Pharma, Hindustan Zinc, IRCON, Zee Entertainment Enterprises, IDFC First Bank, Adani Ports and Special Economic Zone, Dr Reddy’s Laboratories, RITES, Bharat Electronics जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Maruti Suzuki
देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि गुजरात के हंसलपुर में स्थित उसके विनिर्माण संयंत्र में ही स्थापित होने वाली नई इकाई में उसकी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी का उत्पादन होगा. मारुति सुजुकी के पूर्ण-स्वामित्व वाली इकाई सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) उसके हंसलपुर संयंत्र का परिचालन करती है. इस संयंत्र ने फरवरी, 2017 में काम करना शुरू किया था.
Paytm
पेटीएम ऑपरेटर बड़े बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी में उच्च-टिकट व्यक्तिगत और मर्चेंट लोन की पेशकश करने के लिए अपने बिजनेस का विस्तार करेगा, जो कम जोखिम वाले और उच्च-क्रेडिट-योग्य ग्राहकों पर लक्षित होगा. कंपनी ने 50,000 रुपये से कम के पोर्टफोलियो ओरिजिन को फिर से कैलिब्रेट किया है, जो प्रमुख रूप से पोस्टपेड लोन प्रोडक्ट है और अब यह आगे चलकर इसके लोन डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस का एक छोटा हिस्सा होगा।
HAL
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) स्वदेशीकरण की दिशा में रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) पर इस साल 2,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रही है. एचएएल में निदेशक (इंजीनियरिंग और आर एंड डी) के निदेशक डॉ डी के सुनील ने कहा कि हम इस साल रिसर्च एंड डेवलपमेंट गतिविधियों पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रहे हैं. पिछले कुछ दशक में एचएएल ने हल्के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ और हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर ‘प्रचंड’ सहित कई सैन्य विमानों एवं हेलीकॉप्टरों का विकास किया है.
M&M
घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल जनवरी से अपने यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ाएगी. कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वाहनों की कीमतों में यह बढ़ोतरी उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से की जा रही है. महंगाई और कमोडिटी के दाम बढ़ने से उत्पादन लागत बढ़ गई है.
Adani Green
अडानी ग्रुप की योजना 2030 तक समूह की ऊर्जा बदलाव पहल पर 75 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की है. समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि इस निवेश से 2030 तक 45 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता प्राप्त करने के समूह के दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा. यह निवेश अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के जरिए किया जाएगा.
Sun Pharma
सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई ने एक्लेरिस थेरेप्यूटिक्स इंक के साथ एक लाइसेंसिंग समझौता किया है. इसमें 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 125 करोड़ रुपये) का अग्रिम भुगतान, रॉयल्टी आदि शामिल हैं. इंक एक्लेरिस थेरेप्यूटिक्स एक क्लिनिकल-स्टेज बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है जो ‘इम्यूनो-इंफ्लेमेटरी’ बीमारियों के लिए दवाएं बनाती है.