scorecardresearch

Maruti Suzuki: दोगुनी हुई कमाई, शेयर बना सेंसेक्‍स का टॉप गेनर, ब्रोकरेज ने भी दिखाई हरी झंडी

Buy or Sell Maruti Suzuki: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट है, वहीं Maruti Suzuki सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर दिख रहा है. कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए हैं.

Buy or Sell Maruti Suzuki: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट है, वहीं Maruti Suzuki सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर दिख रहा है. कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Maruti Suzuki: दोगुनी हुई कमाई, शेयर बना सेंसेक्‍स का टॉप गेनर,  ब्रोकरेज ने भी दिखाई हरी झंडी

Maruti Suzuki का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 130 फीसदी बढ़कर 2351.3 करोड़ रुपये रहा है.

Maruti Suzuki Share Price:देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिल रही है. जब शेयर बाजार में आज भारी गिरावट है, Maruti अभी सेंसेक्‍स 30 का टॉप गेनर दिख रहा है. शेयर आज 8799 रुपये पर पहुंच गया जो मंगलवार को 8699 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने कल 24 जनवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे (Maruti Q3FY23 Results) जारी किए थे और बाजार से इसका स्‍वागत किया था. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 130 फीसदी बढ़ गया है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.

HDFC Bank vs ICICI Bank vs IndusInd Bank: बेहतर मुनाफे के लिए कहां लगाएं पैसे, ऐसे बनाएं स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Maruti Suzuki के शेयर में Buy रेटिंग दी है और 10500 रुपये का टारगेट रखा है. करंट प्राइस 8699 रुपये के लिहाज से इसमें 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि डिमांड बेहतर बनी हुई है, जिसका फायदा नतीजों में दिख रहा है. कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है, मार्जिन भी बेहतर हुआ है. FY24 में भी इन दोनों में रिकवरी जारी रहने की उम्‍मीद है. सप्‍लाई चेन बेहतर होने, फेवरेबल प्रोडक्‍ट लाइफसाइकिल, मिक्‍स और ऑपरेटिंग लीवरेजेज का भी फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर अभी 23.7x/20x FY23E/FY24E कंसो EPS पर ट्रेड कर रहा है. आगे यह 10,500 का लेवल टच कर सकता है.

Canara Bank: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये बैंकिंग स्‍टॉक 400 रु के जाएगा पार, 3 महीने में डबल हो गई कमाई

मैनेजमेंट कमेंट्री

शहरी और ग्रामीण इलाकों में डिमांड सिनेरियो पहले से बेहतर हुआ है. FY24 में MSIL की ग्रोथ इंडस्‍ट्री से बेहतर रहने की उम्‍मीद है. नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च होने का फायदा मिलेगा. SUV सेग्‍मेंट में लीडर बनने पर फोकस है. ऑर्डरबुक 366000 यूनिट पर है. कमोडिटी की कीमतों में नरमी का फायदा भी कंपनी को मिलेगा.

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज

ब्रोकरेज हाउस येस सिक्‍योरिटीज ने Maruti Suzuki में ADD रेटिंग दी है और 10766 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 8698 रुपये के लिहाज से 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि 3QFY23 में ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस बेहतर रहा है. EBITDA भी उम्‍मीद से बेहतर रहा है. मार्जिन में 50bp QoQ एक्‍सपेंशन देखने को मिला और यह 9.8 फीसदी हो गया है. RM इनफ्लेशन में कमी आई है, ऑपरेटिंग लीवरेजेज पॉजिटिव है. मजबूत डिमांड और सप्‍लाई बढ़ने का भी फायदा कंपनी को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस ने FY22-25E के लिए रेवेन्‍यू, EBITDA और PAT में 20 फीसदी, 47 फीसदी और 54 फीसदी CAGR ग्रोथ की उम्‍मीद जताई है.

कैसे रहे कंपनी के नतीजे

Maruti Suzuki का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 130 फीसदी बढ़कर 2351.3 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,011.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. नेट सेल्‍स 25 फीसदी बढ़कर 27,849.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 4,65,911 वाहन बेचे. कंपनी का EBIT मार्जिन भी इस दौरान 350 अंक (YoY) बढ़कर 7.6 फीसदी रहा है. प्रॉफिट मार्जिन भी 380 अंक सुधरकर 8.4 फीसदी रहा. साल 2022 में कुल सेल्‍स हाइएस्‍ट लेवल 19,40,067 यूनिट पर रही, जबकि एक्‍सपोर्ट भी रिकॉर्ड लेवल 2,63,068 यूनिट पर पहुंच गया.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Auto Stocks Maruti Suzuki