scorecardresearch

Stocks to Watch : आज Maruti Suzuki, Tata Power, Hyundai Motor, Coal India, Zomato समेत इन शेयरों पर रखें नजर, दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 3 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 3 अक्टूबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की लिस्ट में Maruti Suzuki India, Hero MotoCorp, Tata Power Company, Hyundai Motor India, Coal India, Zomato (Eternal), RBL Bank, Waaree Energies, Sammaan Capital, TBO Tek, KRBL, United Spirits, Jain Resource Recycling, TVS Motor Company शामिल हैं. 

Maruti Suzuki India 

मारुति सुजुकी की कुल बिक्री सालाना बेसिस पर 2.7% बढ़कर 1,89,665 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,84,727 यूनिट थी. घरेलू बिक्री इस अवधि में 6.1% घटकर 1,47,461 यूनिट रही. एक्सपोर्ट 52.2% बढ़कर 42,204 यूनिट हो गया. कुल उत्पादन 26.4% बढ़कर 2,01,915 रहा. पैसेंजर गाड़ियों का उत्पादन 26.6% बढ़कर 1,98,316 यूनिट रहा. 

Advertisment

Hero MotoCorp

हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री सालाना बेसिस पर 7.9% बढ़कर 6,87,220 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,37,050 यूनिट थी. घरेलू बिक्री 5% बढ़कर 6,47,582 यूनिट रही. एक्सपोर्ट 94.8% बढ़कर 39,638 यूनिट रहा. 

Tata Power Company

टाटा पावर की सहायक इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने टाटा पावर मुंबई डिस्ट्रीब्यूशन के साथ 80 मेगावॉट (MW) की रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE प्रोजेक्ट) सप्लाई करने का समझौता किया है. इस प्रोजेक्ट पर 1,200 करोड़ रुपये का खर्च होगा.

Hyundai Motor India

हुंडई मोटर इंडिया ने पुणे के तलेगांव प्लांट में पैसेंजर गाड़ियों का उत्पादन शुरू किया है. इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 1.7 लाख यूनिट है.

Coal India

सितंबर में कोल इंडिया का उत्पादन 3.9% घटकर 48.97 मिलियन टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 50.94 मिलियन टन था. कंपनी की बिक्री (आफटेक) 1.1% घटकर 53.56 मिलियन टन रही. 

Zomato (Eternal)

BofA Securities Europe SA ने कंपनी के 82 लाख शेयर (0.08% हिस्सेदारी) खरीदे हैं. प्रति शेयर कीमत 325.5 रुपये रही और कुल डील 266.91 करोड़ रुपये की रही. ये शेयर Goldman Sachs Bank Europe SE – ODI से खरीदे गए.

RBL Bank

बैंक को जीएसटी विभाग (मुंबई) से नोटिस मिला है. इसमें 92 करोड़ रुपये (ब्याज और पेनल्टी समेत) का जीएसटी भुगतान मांगा गया है. ये मामला 2019–20 का है और डिजिटल बैंकिंग बिजनेस के लिए ली गई अलग जीएसटी रजिस्ट्रेशन से जुड़ा हैऋ

Waaree Energies

कंपनी ने 8,175 करोड़ रुपये के बड़े निवेश के साथ अपने क्लीन एनर्जी बिजनेस में क्षमता बढ़ाने की मंजूरी दी है. लिथियम आयन बैटरी और स्टोरेज सिस्टम की क्षमता 3.5 GWh से बढ़ाकर 20 GWh की जाएगी. इसके लिए कंपनी की सहायक इकाई वारी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस में लगभग 8,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus