scorecardresearch

Maruti Suzuki का मुनाफा 4.3% घटकर 3,711 करोड़, निवेशकों को हर शेयर पर 135 रुपये का डिविडेंड

Maruti Suzuki India : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का स्टैंडअलोन मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) में 4.3% घटकर 3,711 करोड़ रुपये पर आ गया है. यह बाजार की उम्मीदों से कम है.

Maruti Suzuki India : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का स्टैंडअलोन मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) में 4.3% घटकर 3,711 करोड़ रुपये पर आ गया है. यह बाजार की उम्मीदों से कम है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Maruti Suzuki Result, Maruti Suzuki Profit, Maruti Suzuki Revenue, Maruti Suzuki Dividend, Maruti Suzuki Q1FY26 Result

Maruti Suzuki News : मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 135 रुपये के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है. (File Photo : Reuters)

Maruti Suzuki Results Update : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India) का स्टैंडअलोन मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2025 की चौथी तिमाही (Q4 FY25) में 4.3% घटकर 3,711 करोड़ रुपये पर आ गया है. यह बाजार की उम्मीदों से कम है. मारुति सुजुकी का संचालन से आने वाला रेवेन्यू 6.4% बढ़ गया है. मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति शेयर 135 रुपये के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है.. 

रेवेन्यू बढ़कर 40,674 करोड़

मारुति सुजुकी का आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 6.4 फीसदी बढ़कर 40,674 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 38,235 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस पर दबाव देखा गया.

Advertisment

EBITDA सालाना बेसिस पर 9% घटकर 4,264 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,685 करोड़ रुपये था. EBITDA मार्जिन भी 150 बेसिस अंक घटकर 10.5 फीसदी रह गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 12.3% था. विशेषज्ञों का मानना है कि Q4 में अधिक विज्ञापन खर्च और डिस्काउंट के चलते मार्जिन पर दबाव पड़ा.

शेयर पर असर

मारुति सुजुकी का रिजल्ट आने के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट जारी रही. NSE पर यह 11,771 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 1% से अधिक गिरावट है. 

प्रमुख बातें 

- रेवेन्यू : 40,673 करोड़ रुपये (सालाना बेसिस पर 6.4% की ग्रोथ)
- EBITDA: 4,264.70 करोड़ रुपये (सालाना बेसिस पर 9% की गिरावट)
- EBITDA मार्जिन : 10.5% (पिछले साल 12.3%)
- नेट प्रॉफिट : 3,711.10 करोड़ रुपये (सालाना बेसिस पर 4% की गिरावट)

पूरे वित्त वर्ष के आंकड़े

वित्त वर्ष 2024-25 में मारुति सुजुकी का मुनाफा 5.64 फीसदी बढ़कर 13,995.2 करोड़ हो गया. रेवेन्यू 7.78 फीसदी बढ़कर 1,51,900 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसके आधार पर, कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 135 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की.

Maruti Suzuki