scorecardresearch

Maruti Suzuki Q3: मारुति का मुनाफा 33% बढ़कर 3130 करोड़, कंपनी ने 3 महीने में बेची 501207 गाड़ियां

Maruti Suzuki India Profit: फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ गया. इस दौरान कंपनी को 3130 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

Maruti Suzuki India Profit: फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ गया. इस दौरान कंपनी को 3130 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Maruti Results

Maruti Stock Price: कंपनी का स्टॉक इंट्राडे में मजबूत होकर 10236 के लेवल तक पहुंच गया. मंगलवार को यह 9952 रुपये पर बंद हुआ था. (File Image)

Maruti Suzuki India Q3FY24: फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का मुनाफा सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़ गया. इस दौरान कंपनी को 3130 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में मारुति को 2351.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वॉल्यूम बढ़ने, फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स और हायर रीयलाइजेशन के चलते कंपनी को फायदा ((Maruti Suzuki India Results) हुआ है. 

रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.4% बढ़ा

मारुति सुजुकी का दिसंबर तिमाही में कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.4 फीसदी बढ़कर 31,860 करोड़ हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 27,849.2 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का EBITDA सालाना आध्णार पर 38 फीसदी बढ़कर 3909 करोड़ रहा है. जबकि EBITDA मार्जिन सालाना बेसिस पर 9.8 फीसदी से बढ़कर 11.7 फीसदी हो गया है. 

रिकॉर्ड एक्सपोर्ट किया 

Advertisment

कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान कुल 501,207 वाहन बेचे हैं, जिसमें घरेलू बाजार में 429,422 यूनिट की बिक्री हुई है. ऑटो प्रमुख ने 71,785 कारों का निर्यात भी किया, जो किसी भी तिमाही में अब तक का सबसे अधिक है. पिछले साल की समान अवधि में कुल 465,911 यूनिट की बिक्री हुई, जिसमें घरेलू बाजार में 403,929 यूनिट और निर्यात में 61,982 यूनिट शामिल थीं.

9 महीनों में 9332 करोड़ मुनाफा

मारुति सुजुकी ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए 9,331.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 72 फीसदी अधिक है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 5,425 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. समीक्षाधीन अवधि के दौरान परिचालन से आने वारला रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 20.3 फीसदी बढ़कर 98,240.3 करोड़ रुपये रहा है. 

अप्रैल-दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान मारुति ने कुल 15,51,292 यूनिट सेल्स की हैं. यह सालाना आधार पर लगभग 7 फीसदी अधिक है. घरेलू बाजार में बिक्री 13,46,965 यूनिट और निर्यात 2,04,327 यूनिट रहा. 9 महीनों में कंपनी की अब तक की सबसे अधिक सेल्स वॉल्यूम, नेट सेल्स और नेट प्रॉफिट दर्ज किया.

Maruti: शेयर में आई तेजी

आज नतीजों के दिन Maruti Suzuki के शेयरों में तेजी रही है. कंपनी का स्टॉक इंट्राडे में मजबूत होकर 10236 के लेवल तक पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 9952 रुपये पर बंद हुआ था. फिलहाल शेयर 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 10,168 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 1 साल में शेयर 14 फीसदी और 5 साल में 46 फीसदी चढ़ा है.

Maruti Suzuki India Maruti Suzuki India Results