scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Maruti, Zomato, Bajaj Auto, HFCL समेत ये स्‍टॉक‍, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: फोकस में रहेंगे Maruti, Zomato, Bajaj Auto, HFCL समेत ये स्‍टॉक‍, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 3 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Maruti Suzuki India, Zomato, Bajaj Auto, HFCL, Hindustan Zinc, South Indian Bank, PSP Projects, Borosil, Mahindra & Mahindra Financial Services, Safari Industries (India), Dabur India, Likhitha Infrastructure जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्‍टेक सेल देखने को मिला है.

Maruti Suzuki India

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki India ने दिसंबर 2022 में 1.24 लाख वाहनों के प्रोडक्‍शन की घोषणा की, जो एक साल पहले 1.52 लाख वाहनों से 18 फीसदी कम है.

Zomato

Advertisment

Zomato के को-फाउंडर और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दे दिया है. गुंजन ज़ोमैटो के पहले कुछ कर्मचारियों में से एक थीं और उन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक सिस्टम का निर्माण किया.

South Indian Bank

साउथ इंडियन बैंक ने Q3FY23 के लिए 70,168 करोड़ रुपये के ग्रास एडवांस में सालाना बेसिस पर 18 फीसदी ग्रोथ देखी है. इसी अवधि में जमा 3 फीसदी बढ़कर 90,714 करोड़ रुपये हो गया. कासा रेश्‍यो 31.95 फीसदी से बढ़कर 33.84 फीसदी हो गया.

Bajaj Auto

बजाज ऑटो ने दिसंबर में कुल बिक्री में 22% की गिरावट दर्ज की और 281,486 यूनिट सेल की. पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 23 फीसदी घटकर 2,47,024 यूनिट रही. घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 2 फीसदी घटकर 1,25,525 यूनिट रही, जबकि निर्यात 36 फीसदी गिरकर 1,21,499 यूनिट रहा.

HFCL

एचएफसीएल को ऑप्टिकल फाइबर केबल की आपूर्ति के लिए 95.38 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. सहायक कंपनी एचटीएल के साथ कंपनी को देश के प्रमुख निजी दूरसंचार ऑपरेटरों में से एक को ऑप्टिकल फाइबर केबल की आपूर्ति के लिए रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज से 95.38 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं.आदेशों को फरवरी 2023 तक क्रियान्वित किया जाएगा.

Hindustan Zinc

ओर के ज्‍यादा प्रोडक्‍शन से हिन्दुस्तान जिंक की तीसरी तिमाही में खनन धातु का उत्पादन सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़ा है. 254kt पर कंपनी के खनन धातु उत्पादन में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो उच्च अयस्क उत्पादन द्वारा संचालित है. यह तिमाही आधार पर 1 फीसदी कम है.

Maruti Suzuki Bajaj Auto Zomato Hindustan Zinc Stocks In Focus