scorecardresearch

Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Maruti, L&T;, Ashok Leyland, Kotak Bank समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 नवंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Maruti Suzuki, Larsen & Toubro, Macrotech Developers, Ashok Leyland, Dabur India, SAIL, Delhivery, Kotak Mahindra Bank, IndusInd Bank, Avadh Sugars, Jio Financial Services, Vedanta, Mazagon Dock Shipbuilders, Bajaj Finance, Airtel, Aurobindo Pharma जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरधारकों ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन से सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) का पूर्ण अधिग्रहण करने के लिए शेयर खरीद समझौते पर आगे बढ़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने पिछले महीने एसएमजी के पूर्ण अधिग्रहण के लिए दो विशेष प्रस्तावों पर डाक मतपत्र के माध्यम से अपने शेयरधारकों से मंजूरी मांगी थी. मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि संबंधित पक्ष के लेन-देन को मंजूरी देने और तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने से संबंधित डाक मतपत्र में निर्धारित प्रस्तावों को कंपनी के सदस्यों ने अपेक्षित बहुमत के साथ मंजूरी दे दी.

Larsen & Toubro

Advertisment

कतर के जनरल टैक्स अथॉरिटी ने वित्त वर्ष 2017 के टैक्‍स पीरियड के लिए 4,86,80,120 QAR (लगभग 111.31 करोड़ रुपये) और वित्त वर्ष 2018 के टैक्‍स पीरियड के लिए 5,58,22,856 QAR (लगभग 127.64 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है. इस जुर्माने के खिलाफ अपील दायर की गई है, क्योंकि कंपनी का मानना ​​है कि यह मनमाना और अनुचित है.

Macrotech Developers

मैक्रोटेक डेवलपर्स बेंगलुरु में दो आवासीय परियोजनाओं के निर्माण के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने यहां मजबूत मांग के बीच कारोबार विस्तार करने के लिए प्रवेश किया है. लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में अच्छी उपस्थिति है.

Ashok Leyland

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड अपनी इलेक्ट्रिक वाहन शाखा स्विच मोबिलिटी के लिए बाहरी निवेश पाने की इच्छुक है. कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेनु अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए 'सही रणनीतिक साझेदार' का इंतजार है. उन्होंने कहा कि जब तक कोई ऐसा सहयोगी नहीं मिल जाता, तब तक कंपनी अपने दम पर निवेश करने से नहीं कतराएगी.

Dabur India

दैनिक उपयोग के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) और आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी डाबर एक साल के अंदर दक्षिण भारत में नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि क्षेत्र में कंपनी का कारोबार बढ़ रहा है. डाबर की कुल घरेलू बिक्री का 20 फीसदी दक्षिण भारत से आता है और इस क्षेत्र में कंपनी का कारोबार पिछले पांच-छह साल में दोगुना हुआ है.

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल ने अशोक वासवानी की बैंक के निदेशक, प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने तीन साल के लिए बैंक के एमडी और सीईओ के तौर पर वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दी थी. बैंक ने कहा कि इस फैसले को शेयरधारकों से मंजूरी मिलनी बाकी है.

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक: भारतीय रिजर्व बैंक ने 16 नवंबर से तीन साल के लिए बैंक के पूर्णकालिक निदेशक (कार्यकारी निदेशक) के रूप में अरुण खुराना की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. अरुण बैंक के डिप्टी सीईओ और ग्लोबल मार्केट्स ग्रुप (जीएमजी) के ओवरआल हेड भी थे.

Maruti Suzuki Dabur Indusind Bank Ashok Leyland Kotak Mahindra Bank Stocks In Focus