scorecardresearch

Maruti Suzuki Q1 : मारुति सुजुकी का मुनाफा 2% बढ़कर 3,712 करोड़ रहा, रेवेन्‍यू 8% बढ़कर 38,414 करोड़

Maruti Suzuki Profit : मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस 2026 की जून तिमाही में 2% बढ़कर 3,712 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 3,650 करोड़ रुपये था. नॉन ऑपरेटिंग इनकम करीब डबल हो गई.

Maruti Suzuki Profit : मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस 2026 की जून तिमाही में 2% बढ़कर 3,712 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 3,650 करोड़ रुपये था. नॉन ऑपरेटिंग इनकम करीब डबल हो गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki Result, Maruti Suzuki Profit, Maruti Suzuki Revenue, Maruti Suzuki Dividend, Maruti Suzuki Q1FY26 Result

Maruti Suzuki Result : मार्जिन में गिरावट की वजह कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी, विदेशी मुद्रा में नुकसान, ज्यादा सेल्स प्रमोशन खर्च रहा. (File Photo : Reuters)

Maruti Suzuki Results : मारुति सुजुकी  का नेट प्रॉफिट फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस 2026 की जून तिमाही में 2% बढ़कर 3,712 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 3,650 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना बेसिस पर 8% बढ़कर 38,414 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल सामन तिमाही में यह 35,531 करोड़ रुपये था. नॉन ऑपरेटिंग इनकम करीब डबल हो गई. फिलहाल कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं.  

EBITDA और मार्जिन में गिरावट

जून तिमाही में मारुति सुजुकी का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिशिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 3,995 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 4,502 करोड़ रुपये से 11 फीसदी कम है. ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 10.40% रह गया, जो कि पिछले साल 12.67% था, यानी इसमें 227 बेसिस अंकों की गिरावट आई. 

Advertisment

मार्जिन में गिरावट की वजह कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी, विदेशी मुद्रा में नुकसान, ज्यादा सेल्स प्रमोशन खर्च और नए खरखौदा प्लांट से जुड़ा खर्च रहा. हालांकि, कॉस्ट कटिंग और अन्य आय में बढ़ोतरी से कुछ राहत मिली.

बिक्री और मांग पर अपडेट

कंपनी ने बताया कि घरेलू पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में मांग सुस्त रही. कंपनी की घरेलू बिक्री में 4.5% की गिरावट आई, लेकिन निर्यात में 37.4% की बढ़ोतरी हुई. कुल मिलाकर, सेल्स वॉल्यूम में 1.1% की सालाना बढ़त दर्ज की गई.

मारुति सुजुकी ने बताया कि कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कुल 5,27,861 गाड़ियां बेचीं, जिनमें से 4,30,889 यूनिट्स की बिक्री भारत में हुई (घरेलू बाजार) और 96,972 यूनिट्स का निर्यात (एक्सपोर्ट) किया गया. 

5-सीटर SUV होगी लॉन्च

3 सितंबर को कंपनी एक नया 5-सीटर SUV लॉन्च करने जा रही है. यह SUV एरीना डीलरशिप से बेची जाएगी और ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के बाद मारुति सुजुकी की दूसरी मिड-साइज SUV होगी.

यह मारुति की भारत में पहली कार होगी, जिसमें लेवल 2 ADAS (सेफ्टी फीचर) होगा. इसमें डॉल्‍बी एटमॉस साउंड, पावर्ड टेलगेट, और 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) विकल्प भी मिलेगा. 

Maruti Suzuki