scorecardresearch

Maruti Suzuki का मुनाफा 43% बढ़कर 2624 करोड़, कंपनी देगी 90 रु प्रति शेयर डिविडेंड, हर साल 10 लाख यूनिट बढ़ाएगी क्षमता

Maruti Suzuki Q4 Updates: मारुति सुजुकी का मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर करीब 2624 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1839 करोड़ रुपये रहा था.

Maruti Suzuki Q4 Updates: मारुति सुजुकी का मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर करीब 2624 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1839 करोड़ रुपये रहा था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Maruti Suzuki India

Maruti Suzuki: कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही है.

Maruti Suzuki Q4 Results: देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Maruti Suzuki के लिए मार्च तिमाही बेहतर रही है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर करीब 2624 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि यह उम्मीद से कुछ कम है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1839 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का कहना है कि मार्च तिमाही के दौरान पैसेंजर व्हीकल्स की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली, जिसका फायदा हुआ है. पॉजिटिव यह है कि कंपनी के बोर्ड ने 10 लाख कार हर साल कैपेसिटी बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी है.

रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़ा

Maruti Suzuki का आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 32,048 करोड़ रहा है. जो एक साल पहले की समान तिमाही में 25,514 करोड़ रहा था. वहीं EBITDA (अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, ​डेप्रिसिएशन एंड अमॉरटाइजेशन) करीब 38 फीसदी सालाना आधार पर बढ़कर 3350 करोड़ रुपये रहा है. मार्जिन 130 अंक बढ़कर 10.4 फीसदी हो गया है. कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान 514,927 यूनिट सेल किया, जो सालाना आधार पर 5.3 फीसदी ज्यादा है.

90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड

Advertisment

बोर्ड आफ डायरेक्टर ने 90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है, जो अबतक कंपनी द्वारा दिये जाने वाला सबसे अधिक डिविडेंड है. कंपनी के बोर्ड ने हर साल 10 लाख यूनिट एडिशनल कैपेसिटी बढ़ाने की मंजूरी दी हैऋ मौजूदा कैपेसिटी 13 लाख यूनिट का पूरी तरह से येूटिलाइजेशन हो रहा है.

नतीजों की हाईलाइट्स

Maruti Suzuki का PAT 2624 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1839 करोड़ रुपये रहा था.
Maruti Suzuki की नेट सेल्स 32,048 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 25,514 करोड़ रुपये रहा था.
Maruti Suzuki का मुनाफा 25,70 करोड़ रुपये रहा है.
Maruti Suzuki का ने 90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. यह किसी भी तिमाही में सबसे अधिक है.
Maruti Suzuki के बोर्ड ने हर साल 10 लाख यूनिट एडिशनल कैपेसिटी की मंजूरी दे दी है.

Maruti Suzuki Auto Industry