scorecardresearch

Maruti Suzuki Q2: मारुति के दमदार नतीजे, मुनाफा 80% YoY बढ़कर 3716 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 37062 करोड़

Maruti Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद Maruti Suzuki India के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. अभी कंपनी का शेयर करीब 2.5 फीसदी मजबूत होकर 10,688 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

Maruti Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद Maruti Suzuki India के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. अभी कंपनी का शेयर करीब 2.5 फीसदी मजबूत होकर 10,688 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti Suzuki India

Maruti Suzuki Q2FY24: मारुति का स्टैंडअलोन मुनाफा (PAT) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 80.3 फीसदी बढ़कर 3716.5 करोड़ रहा है. (file image)

Maruti Suzuki Q2FY2024: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India- MSIL) के लिए वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही बेहद दमदार रही है. मारुति का स्टैंडअलोन मुनाफा (PAT) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 80.3 फीसदी बढ़कर 3716.5 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2061.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था. प्राइस हाइक, हेल्दी वॉल्यूम, फेव्रेबल प्रोडक्ट मिक्स, हायर एवरेज सेलिंग प्राइस, कमाडिटी की कीमतों में नरमी और मार्जिन में विस्तार के चलते कंपनी को दमदार मुनाफा हुआ है.

रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़कर 37,062 करोड़

कंपनी का आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर करीब 24 फीसदी बढ़कर 37,062 करोड़ रहा, एक साल पहले की समान तिमाही में मारुति का रेवेन्यू 28,543 करोड़ रहा था. कंपनी का (EBITDA) सितंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 2769 करोड़ से बढ़कर 4784 करोड़ रुपये रहा है. जबकि EBITDA मार्जिन भी सालाना आधार पर 8.3 फीसदी से बढ़कर 12.9 फीसदी हो गया है.

वॉल्यूम 8 फीसदी बढ़कर 466,469 यूनिट

Advertisment

सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल वॉल्यूम सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 466,469 यूनिट रहा है, जिसमें से 459,052 यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स की है. बची 7417 यूनिट कमर्शियल व्हीकल की रही है. PV स्पेस में कंपनी ने 199,686 यूनिट हैचबैक बेचा है, जबकि 44,256 यूनिट सेडानन की रही है. 125,121 SUVs, 54,946 MPVs और 35,043 वैन की बिक्री रही है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 425,396 यूनिट PVs और CVs बेची थी.

शेयर में तेजी

तिमाही नतीजों के बाद Maruti Suzuki India के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. अभी कंपनी का शेयर करीब 2.5 फीसदी मजबूत होकर 10,688 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जबकि गुरूवार को यह 10424 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल अब तक शेयर में 28 फीसदी के करीब तेजी रही है.

Maruti Suzuki Jimny Maruti Suzuki Maruti Suzuki Grand Vitara