/financial-express-hindi/media/post_banners/lStCvfgz4GZmCVRk2oyo.jpg)
The facility is spread over 7.5 acre and is the first one in the area with super specialisation services.
Maruti Suzuki Q4: देश की सबसे बड़ी आटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान किया है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 9.7 फीसदी घट गया है. इस दौरान कंपनी को 1166.1 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में मारुति को 1291.7 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. हालांकि इस दौरान कंपनी की आय 32 फीसदी ज्यादा रही है. कंपनी ने नतीजे पेश करने के दौरान कंपनी ने निवेशकों को 45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी ने कहा है कि कि इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि कोविड-19 की वजह से बिक्री में गिरावट देखने को मिली थी.
मारुति की 24,024 करोड़ रही इनकम
मार्च यानी चौथी तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 32 फीसदी ज्यादा रही है. इस दौरान कंपनी को 24,024 करोड़ रुपए की इनकम हुई. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में मारुति को 18,199 करोड़ रुपए की आय हुई थी.
सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मारुति का EBITDA 1546.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 1991.4 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, EBITDA मार्जिन पिछले साल की समान तिमाही से 8.5 फीसदी से घटकर 8.3 फीसदी रही है.
चौथी तिमाही में कंपनी की ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 26.1 फीसदी रही है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 29.7 फीसदी रही थी. वित्तवर्ष 2021 की दिसंबर तिमाही में कंपनी की ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन 27.5 फीसदी पर रही थी.
अदर इनकम में आई कमी
मार्च तिमाही में मारुति सुजुकी की अदर इनकम में कमी आई है. इस दौरान अदर इनकम 89.8 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की अदर इनकम 880.4 करोड़ रुपए रही थी. वहीं चौथी तिमाही कंपनी का टैक्स पर होने वाला खर्च पिछले साल की चौथी तिमाही के 284 करोड़ रुपए से घटकर 141.4 करोड़ रुपए पर रही है.
45 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड
मारूति सुजुकी ने मार्च तिमाही में शेयर धारकों को 45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. कंपनी ने चौथी तिमाही में 4,92,235 यूनिट सेल की थी, जो सालाना आधार पर 28 फीसदी ज्यादा था. इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 4,56,707 यूनिट सेल की जो सालान आधार पर 26.7 फीसदी अधिक रहा. चौथी तिमाही में एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 44 फीसदी से ज्यादा बढ़ गया.