/financial-express-hindi/media/post_banners/c6p4MhFSjIeIxyyKewk0.jpg)
Maruti Suzuki वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही है. (File)
Maruti Suzuki Q4FY22 preview: देश में सबसे बड़ी कार मैन्युक्चरिंग कंपनी Maruti Suzuki वित्त वर्ष 2022 की चौथी यानी मार्च तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करने जा रही है. बाजार की नजर इस हैवीवेट आटो कंपनी के तिमाही नतीजों पर रहेगी. ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि सप्लाई साइड से मिल रही चुनौतियों और सेमीकंडकटर की कमी के चलते कंपनी के वॉल्यूम में कमी आ सकती है. हालांकि कंपनी का मुनाफा 34 से 35 फीसदी बढ़ सकता है. हायर रीयलाइजेशन के चलते कंपनी के रेवेन्यू में ग्रोथ दिख सकती है.
रेवेन्यू में ग्रोथ का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का अनुमान है कि Maruti Suzuki का मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी के करीब बढ़ सकता है. वहीं कंपनी सेल्स भी सालाना आधार पर 12.4 फीसदी बढ़कर 27,012.30 करोड़ करोड़ रुपये दिख रही है. Ebitda मार्जिन में सालाना आधार पर मामूली कमी का अनुमान है. यह 8.3 फीसदी से घटकर 8.2 फीसदी रहने का अनुमान है. हालांकि हायर रीयलाइजेशन के चलते रेवेन्यू में ग्रोथ दिख सकती है.
प्राइस हाइक का मिलेगा फायदा
ब्रोकरेज हाउस Axis Securities का Maruti Suzuki के PAT में सालाना आधार पर 31.4 फीसदी तेजी का अनुमान है और यह 1532 करोड़ रह सकता है. हालांकि सप्लाई साइड से चैलेंज और सेमीकंडकटर चिप की कमी के चलते कंपनी का वॉल्यूम सालाना आधार पर 1 फीसदी घटकर 4,88,830 यूनिट रह सकता है. प्राइस हाइक के चलते रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रहने का अनुमान है. पॉजिटिव आपरेटिंग लीवरेज के चलते EBITDA सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2198 करोड़ रह सकता है.
PAT में मजबूत ग्रोथ का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct के अनुसार Maruti Suzuki की नेट सेल्स तिमाही आधार पर 15.4 फीसदी बढ़कर 25,654 करोड़ रुपये रह सकती है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ऑपरेटिंग लीवरेज से EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 70 बीपीएस बढ़कर 7.4 फीसदी रहेगी. वहीं कंपनी का PAT तिमाही आधार पर 34.6 फीसदी बढ़कर 1362 करोड़ रुपये का अनुमान है.
शेयर में 1 फीसदी तेजी
Maruti Suzuki के शेयरों में आज नतीजों के पहले हल्की बढ़त है. आज शेयर करीब 1 फीसदी बढ़कर 7946 रुपसे पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को यह 7888 रुपये पर बंद हुआ था. इस साल शेयर में 5 फीसदी और बीते 1 साल में 20 फीसदी की तेजी रही है.
(Disclaimer: कंपनी के नतीजों के बार में विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)