/financial-express-hindi/media/post_banners/hOjc42DO2D4BuLv7h8w7.jpg)
Maruti: रिपोर्ट के अनुसार मारुति का फोकस मुनाफे के अलावा बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर है. (Reuters)
Maruti Suzuki Share Price: कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिल रही है. इंट्राडे में शेयर 1 फीसदी बढ़कर 8570 रुपये पर पहुंच गया. असल में कंपनी के तिमाही नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर करीब 2624 करोड़ रुपये रहा है. पैसेंजर व्हीकल्स की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी मुनाफे के अलावा बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है, जिसका फायदा आगे मिलेगा. कंपनी को नई लॉन्चिंग और नए सीएनजी वेरिएंट का भी फायदा मिल रहा है. ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और हाई टारगेट दिया है.
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Maruti Suzuki के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 11,500 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का EBITDA मार्जिन 10.5% (+140bps YoY, +70bps QoQ) रहा है जो अनुमान से बेहतर है. कंपनी ने चिप शॉर्टेज के चलते 4QFY23 में 38 हजार प्रोडक्शन यूनिट का नुकसान हुआ. मैनेजमेंट का कहना है कि चिप सप्लाई की स्थिति वोलेटाइल है. हालांकि आर्डर लगातार मजबूत बना हुआ है. रिसेंट लॉन्च और नए CNG वेरिएंट का भी फायदा कंपनी को मिलेगा. Jimny and Fronx के साथ कंपनी की B-सेग्मेंट में प्रेजेंस मजबूत हुई है, वहीं कंपनी SUVs के मामले में FY24 में लीडर बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है. कंपनी का रेवेन्यू और EPS CAGR के FY23-25E के दौरान 14% और 30% रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने Maruti Suzuki के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 10,091 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का Q4FY23 में EBITDA मार्जिन 10.5% रहा जो अनुमान के मुताबिक है. वॉल्यूम 11% QoQ बढ़ा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ FY24 में 7% रह सकता है. कंपनी का फोकस मुनाफे के अलावा बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Maruti Suzuki के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 10,100 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल में कंपनी की ग्रोथ स्टेबल हैऋ ब्रोकरेज का कहना है कि FY24 में कंपनी के मार्केट शेयर में ग्रोथ देखने को मिल सकती है. वहीं मार्जिन में भी सुधार का अनुमान है. सप्लाई में सुधार होने की उम्मीद है. स्टॉक अभी 24.3x/21.1x FY24E/FY25E कंसो EPS पर ट्रेड कर रहा है. यहां से अपसाइड की गुंजाइश है.
ग्लोबल ब्रोकरेज भी बुलिश
ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और 11,155 रुपये का हाई टारगेट दिया है. Jefferies ने 11000 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. जबकि ब्रोकरेज हाउस Bernstein ने शेयर पर आउटपरुॉर्म रेटिंग दी है और 10800 रुपये का टारगेट दिया है.
Maruti Suzuki के कैसे रहे नतीजे
Maruti Suzuki का मार्च तिमाही में मुनाफा 43 फीसदी बढ़कर करीब 2624 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का कहना है कि मार्च तिमाही के दौरान पैसेंजर व्हीकल्स की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली, जिसका फायदा हुआ है. कंपनी के बोर्ड ने 10 लाख कार हर साल कैपेसिटी बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी है. Maruti Suzuki का आपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 32,048 करोड़ रहा है. वहीं EBITDA करीब 38 फीसदी सालाना बढ़कर 3350 करोड़ रुपये रहा है. मार्जिन 130 अंक बढ़कर 10.4 फीसदी हो गया है. कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान 514,927 यूनिट सेल किया, जो सालाना आधार पर 5.3 फीसदी ज्यादा है. बोर्ड आफ डायरेक्टर ने 90 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है, जो अबतक कंपनी द्वारा दिये जाने वाला सबसे अधिक डिविडेंड है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)