/financial-express-hindi/media/post_banners/KH7g7fWlJ0RHzrDw4cDA.jpg)
ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki के शेयरों में निवेश करने का अच्छा मौका दिख रहा है.
Maruti Suzuki Stock Price: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki के शेयरों में निवेश करने का अच्छा मौ​का दिख रहा है. लार्जकैप ऑटो स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 28 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. बीते 1 महीने में ही शेयर 24 फीसदी टूट गया है. फिलहाल हालिया करेक्शन के बाद शेयर का वैल्युएशन एक बार फिर आकर्षक हुआ है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आनंदा राठी और मोतीलाल ओसवाल शेयर को लेकर बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि आगे सेकटर में मजबूत डिमांड की स्थिति बन रही है. चिप शॉर्टेज की समस्या भी इंप्रूव हुई है. इससे मार्जिन रिकवरी में सपोर्ट मिलेगा. वहीं लीडिंग मार्केट शेयर वाली कंपनी होने के चलते सेक्टर में रिवाइवल का सबसे ज्यादा फायदा होगा.
10 फरवरी से 28 फीसदी टूटा शेयर
Maruti Suzuki के शेयरों में 10 फरवरी के बाद से अच्छी खासी गिरावट आ चुकी है. 10 फरवरी 2022 को शेयर 9050 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो 1 साल का हाई है. लेकिन आज यानी 8 मार्च की ट्रेडिंग में शेयर 6537 रुपये तक कमजोर हुआ. यानी शेयर का भाव रिकॉर्ड हाई से करीब 28 फीसदी कम हो चुका है. बीते 1 महीने में शेयर में 24 फीसदी की कमजोरी आई है. शेयर मार्केट में जो मौजूदा करेक्शन है, उसके चलते दबाव और बढ़ा है.
शेयर का वैल्युएशन और व्यू
ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में 8745 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Maruti Suzuki (MSIL) का ग्रॉस मार्जिन बेहतर हो रहे मंथली प्रोडक्शन आउटलुक के साथ तिमाही आधार पर बेहतर हुआ है. जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते एक बार फिर बिजनेस पर असर हुआ है. कमोडिटी (aluminum, palladium, plastics) की कीमतों और क्रूड में बढ़ोतरी भी एक निगेटिव फैक्टर है. इससे नियर टर्म पर दबाव रह सकता है. कंपनी के रेवेन्यू में पावर/फ्यूल और लॉजिस्टिक कास्ट का योगदान 3 से 4 फीसदी है.
कंपनी ने साल 2021 में दाम प्राइस हाइक किए थे. वहीं इस साल भी ऐसी योजना है. वहीं PV इंडस्ट्री वॉल्यूम में FY22E में 8 फीसदी ग्रोथ रह सकती है. आगे मजबूत डिमांड का भी फायदा कंपनी को होगा. ब्रोकरेज का कहना है कि हाल के करेक्शन के बाद शेयर का भाव आकर्षक हुआ है और यहां से अचछी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. हालांकि ब्रोकरेज ने FY24E के लिए अर्निंग के अनुमान में 4 फीसदी और FY23E के लिए 15 फीसदी की कटौती की है.
आने वाले दिनों में नॉर्मल होगी सप्लाई
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी शेयर में 10300 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि पैसेंजर व्हीकल के लिए डोमेस्टिक डिमांड बेहतर है. बुकिंग रेट भी बेहतर दिख रहा है. हालांकि सेमीकंडक्टर की कमी के चलते इंडस्ट्री वॉल्यूम पर असर हुआ है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले दिनों में सप्लाई नॉर्मल होगी. कंपनी को अपने मजबूत मार्केट शेयर का फायदा मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने शेयर में 8500 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)