/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/iZn3n0NLIO1wWc9MbTlp.jpg)
Maruti Suzuki Stock Price: ऑटो कंपनी Maruti Suzuki का शेयर पिछले कुछ महीनों से दायरे में रहा है. इस साल की बात करें या बीते 1 साल की, शेयर एक दायरे में कारोबार करता नजर आया है. लेकिन ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल को आगे इसमें अच्छी रैली की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि पिछले 3 साल से शेयर के मुनाफे पर कई वजहों से दबाव रहा है, लेकिन निगेटिव फैक्टर अब खत्म हो रहे हैं. मजबूत डिमांड, पिच सप्लाई में सुधार, कमोडिटी में नरमी, मजबूत प्रोडक्ट पाइपलाइन, इनोवेशन, नई लॉन्चिंग और मौजूदा बाजारों पर फोकस के चलते आगे कंपनी के बिजनेस में मजबूती आने की उम्मीद है. बिजनेस ग्रोथ का फायदा शेयर में तेजी के रूप में निवेशकों को मिलेगा.
LIC में 5% तेजी, शेयर 700 रुपये के पार, नुकसान की हल्की भरपाई पर बेच दें या अभी बने रहें
मार्केट शेयर और मार्जिन में सुधार
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि मजबूत डिमांड, चिप सप्लाई में पहले से सुधार, कमोडिटी इनफ्लेशन में हल्की नरमी और फेवरेबल कंडीशंस के चलते आगे Maruti Suzuki के मार्जिन में सुधार रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY22-24E के दौरान कंपनी के मार्केट शेयर में 600bp और मार्जिन में 550bp की मजबूत रिकवरी का अनुमान है. इसके चलते इस दौरान कंपनी के EPS में 66 फीसदी CAGR ग्रोथ रह सकती है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह बरकरार रखते हुए 10,000 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 7811 रुपये के लिहाज से इसमें 28 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है.
प्रोडक्ट पाइपलाइन मजबूत
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Maruti Suzuki का प्रोडक्ट पाइपलाइन मजबूत है और कंपनी का फोकस लगातार इनोवेशन पर है. की मॉडल्स में कंपनी लगातार अपग्रेड कर रही है. वहीं आने वाले दिनों में कई नए मॉडल लॉन्च होने वाले हैं. पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में डिमांड अच्छी है. इनक्वायरी से लेकर बुकिंग का डाटा मजबूत है. यह आगे और बेहतर होने की उम्मीद है. कंपनी अपना पोर्टफोलियो और मजबूत करने के अलावा मौजूदा बाजारों में नेटवर्क बढ़ा रही है. वहीं नए बाजार भी जोड़ने पर फोकस बना हुआ है.
खत्म हो रहे हैं निगेटिव फैक्टर
Maruti Suzuki के मुनाफे पर बीते 3 साल में कुछ वजहों से दबाव देखने को मिला था. मसलन वीक प्रोडक्ट लाइफ साइकिल, कमोडिटी कास्ट इनफ्लेशन, कोविड 19 की वजह से लॉकडाउन और सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज. लेकिन अब ये सारे निगेटिव फैक्टर धीरे धीरे खत्म हो रहे हैं. चिप सप्लाई में पहले से सुधार आया है. कोविड 19 के बाद बिजनेस में रिकवरी आ रही है, कमोडिटी की कीमतों में हल्की नरमी है. ऐसे में आगे मुनाफा बेहतर रहने की उम्मीद है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)