scorecardresearch

Maruti, Tata Motors, MM जैसे ऑटो शेयर करेंगे आउटपरफॉर्म, कमोडिटी की नरमी से सुधरेगी सेक्टर की सेहत

हाल फिलहाल में कमोडिटी की कीमतों में जिस तरह की गिरावट आई है, उसका फायदा आने वाले दिनों में ऑटो सेक्टर को मिलने का अनुमान है.

हाल फिलहाल में कमोडिटी की कीमतों में जिस तरह की गिरावट आई है, उसका फायदा आने वाले दिनों में ऑटो सेक्टर को मिलने का अनुमान है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Maruti, Tata Motors, MM जैसे ऑटो शेयर करेंगे आउटपरफॉर्म, कमोडिटी की नरमी से सुधरेगी सेक्टर की सेहत

ऑटो सेक्टर के लिए कमोडिटी की कीमतों में आ रही नरमी राहत के संकेत हैं. (File)

Automobile Stocks: लगातार अंडरपरफॉर्मर रहे ऑटो सेक्टर के लिए कमोडिटी की कीमतों में नरमी राहत के संकेत हैं. हाल फिलहाल में कमोडिटी की कीमतों में जिस तरह की गिरावट आई है, उसका फायदा आने वाले दिनों में ऑटो सेक्टर को मिलने का अनुमान है. इससे कंपनिसों की अर्निंग बेहतर होगी. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 की पहली यानी जून तिमाही में कंपनियों का रेवेन्यू फ्लैट रह सकता है. हालांकि कमोडिटी में नरमी का फासदा दूसरी तिमाही से मिलना शुरू होगा. अगले 3 साल साइक्लिक अपटर्न की उम्मीद है. ऐसे में मजबूत फंडामेंटल वाली कुछ कंपनियां आउटपरफॉर्म कर सकती हैं.

बेहतर रह सकती है अर्निंग

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि कमोडिटी की कीमतों में हाल फिलहाल में नरमी देखने को मिली है. इससे वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही से मार्जिन को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस ने कमोडिटी की घट रही कीमतों और मजबूत वॉल्यूम आउटलुक को ध्यान में रखते हुए लार्ज और मिडकैप आटो सेग्मेंट में FY23E/24E के लिए EBITDA अनुमान को 15 फीसदी और 8 फीसदी तक अपग्रेड किया है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23E/24E के लिए Tata Motors के EBITDA अनुमान में 1 फीसदी और 3 फीसदी की कटौती की है. वहीं Bajaj Auto के EBITDA अनुमान में 5 फीसदी और 7 फीसदी की कटौती की है.

सेक्टर पर व्यू पॉजिटिव

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने सेक्टर पर अपना व्यू पॉजिटिव रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 3 सालों में साइक्लिक अपटर्न की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि कवरेज में आने वाली कंपनियों का रेवेन्यू तिमाही आधार पर फ्लैट रह सकता है. हालांकि पिछले साल कोविड लहर के चलते लो बेस था, जिससे सालाना आधार पर कंपेयर करना ठीक नहीं है. 2W और ट्रैक्टर सेग्मेंट में तिमाही आधार पर ग्रोथ आने की उम्मीद है, जबकि कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में सीजनैलिटी की वजह से गिरावट देखी जा सकती है.

PV सेग्मेंट में आर्डरबुक मजबूत

डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल्स सेग्मेंट की बात करें तो वॉल्यूम में 1 फीसदी गिरावट आई है. हालांकि आर्डरबुक मजबूत है. अलग अलग कंपनियों की बात करें तो Mahindra & Mahindra के आटो डिविजन में रेवेन्यू तिमाही आधार पर 2 फीसदी बढ़ सकता है. जबकि कंपनी का ओवरआल रेवेन्यू ग्रोथ 14 फीसदी रहने का अनुमान है. Tata Motors के PV सेग्मेंट का रेवेन्यू ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान है. जबकि Maruti Suzuki में 1 फीसदी गिरावट आ सकती है. जबकि कमर्शियल डिविजन की बात करें तो Eicher Motors, Tata Motors और Ashok Leyland के रेवेन्यू में 8 फीसदी, 18 फीसदी और 18 फीसदी गिरावट आ सकती है.

शेयर पर क्या है सलाह

Maruti Suzuki

रेटिंग: Buy
टारगेट: 9,650 रुपये

Tata Motors

रेटिंग: Buy
टारगेट: 530 रुपये

Escorts

रेटिंग: Buy
टारगेट: 2140 रुपये

Ashok Leyland

रेटिंग: Buy
टारगेट: 178 रुपये

Mahindra & Mahindra

रेटिंग: Buy
टारगेट: 1390 रुपये

Bajaj Auto

रेटिंग: Hold
टारगेट: 4100 रुपये

Hero Motocorp

रेटिंग: Buy
टारगेट: 3400 रुपये

Eicher Motors

रेटिंग: Buy
टारगेट: 3340 रुपये

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Eicher Motors Maruti Suzuki Mahindra Mahindra Tata Motors Bajaj Auto Auto Stocks Hero Motocorp