scorecardresearch

Mcap of Top 5 Firms: टॉप 5 में से 3 कंपनियों का मार्केट कैप 1.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा

Mcap of Top 5 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,532.77 अंक या 2.90 प्रतिशत चढ़ गया.

Mcap of Top 5 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,532.77 अंक या 2.90 प्रतिशत चढ़ गया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Mcap of Top 5 Firms: टॉप 5 में से 3 कंपनियों का मार्केट कैप 1.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा

The three-day share sale between May 11 and 13 was overall subscribed 1.63 times, with most of the bids coming from qualified institutional buyers (QIBs).

Mcap of Top 5 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 5 कंपनियों में से तीन के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,78,650.71 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान, सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को हुआ है. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,532.77 अंक या 2.90 प्रतिशत चढ़ गया. इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ. वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस (Infosys) का बाजार मूल्यांकन घट गया.

किसे कितना फायदा

सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,31,320.8 करोड़ रुपये बढ़कर 17,73,889.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 30,814.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,46,397.45 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,515.02 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,33,156.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

Advertisment

Petrol-Diesel Price Today: एक्साइज ड्यूटी में कटौती, पेट्रोल-डीजल 9.5 रु प्रति लीटर तक सस्ता, चेक करें अपने शहर का रेट

इन्हें हुआ नुकसान

इस रुख के उलट टीसीएस की बाजार हैसियत 43,743.96 करोड़ रुपये घटकर 12,05,254.93 करोड़ रुपये रह गई. इन्फोसिस का मूल्यांकन 20,129.66 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,12,303.26 करोड़ रुपये पर आ गया. टॉप पांच कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

CUET PG 2022: यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए करना चाहते हैं अप्लाई? तो पहले जान लें इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें

एलआईसी छठे नंबर पर

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) की शेयर बाजारों में मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई. एलआईसी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब आठ फीसदी नीचे लिस्ट हुआ. कारोबार के पहले दिन एलआईसी 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल हो गई. फिलहाल एलआईसी टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में 5,22,602.94 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ छठे स्थान पर है. बाजार मूल्यांकन के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों की लिस्ट में ICICI बैंक 4,93,251.86 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ सातवें, भारतीय स्टेट बैंक 4,12,763.28 करोड़ रुपये के पूंजीकरण के साथ आठवें स्थान पर है. एचडीएफसी 3,99,512.68 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ नौवें और भारती एयरटेल 3,77,686.72 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ दसवें स्थान पर है.

(इनपुट-पीटीआई)

Sensex Market Capitalisation Hdfc Bank Hindustan Unilever Bse Sensex Reliance Industries