scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 4 का m-cap 1.15 लाख करोड़ रु बढ़ा, RILs को सबसे ज्यादा फायदा

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई.

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Mcap of 4 of top-10 valued firms of sensex jumps over Rs 1.15 lakh crore, ril biggest gainer

Image: Reuters

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1,15,758.53 करोड़ रुपये बढ़ गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 71,033.44 करोड़ रुपये बढ़ा. पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 156.13 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट रही. समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई.

हालांकि, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल के मूल्यांकन में कुल मिलाकर 48,941.18 करोड़ रुपये की गिरावट आयी. आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 71,033.44 करोड़ रुपये बढ़कर 12,99,363.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण 26,191.64 करोड़ रुपये बढ़कर 12,39,562.76 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 13,357.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,65,949.36 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 5,176.23 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,99,332.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

बाकी 6 कंपनियों को कितना नुकसान

Advertisment

इस रुख के उलट भारती एयरटेल का मार्केट कैप 13,993.5 करोड़ रुपये घटकर 3,14,703.83 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 12,502.38 करोड़ रुपये कम होकर 7,95,112.89 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 7,677.82 करोड़ रुपये घटकर 4,66,123.79 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,416.75 करोड़ रुपये घटकर 3,62,665.26 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 6,370.02 करोड़ रुपये घटकर 3,68,375.92 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 1,980.71 करोड़ रुपये घटकर 5,70,976.45 करोड़ रुपये रह गया.

राकेश झुनझुनवाला ने बजट को लेकर बताई अपनी उम्मीदें, रघुराम राजन पर साधा निशाना

RIL का मार्केट कैप सर्वाधिक

बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक मूल्यांकन वाली कंपनी बनी रही. उसके बाद क्रमश: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस लिमिटेड का स्थान है.

Stock Markets Bse Sensex M Capitalisation Market Capitalisation