scorecardresearch

दस टॉप कंपनियों में से छह का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा, TCS और Infosys सबसे आगे

टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सप्ताह 12,50,538.30 करोड़ रुपये से बढ़ कर 30,961.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया वहीं इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइेजशन वहीं इन्फोसिस के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 29,807.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई .

टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सप्ताह 12,50,538.30 करोड़ रुपये से बढ़ कर 30,961.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया वहीं इन्फोसिस का मार्केट कैपिटलाइेजशन वहीं इन्फोसिस के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 29,807.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई .

author-image
FE Online
New Update
दस टॉप कंपनियों में से छह का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा, TCS और Infosys सबसे आगे

पिछले सप्ताह मार्केट कैपिटलाइजेशन की दौड़ में सबसे आगे TCS और Infosys रही.

देश की दस सबसे बड़ी कंपनियों में छह का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,11,220.5 करोड़ रुपये बढ़ गया. पिछले सप्ताह इन कंपनियों का कुल मार्केट वैल्युएशन एक लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा बढ़ गई. इस रेस में सबसे आगे रही टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज और इन्फोसिस. टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosys) , एचडीएफसी ( HDFC) आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India) के मार्केट वैल्युएशन में बढ़त दर्ज की गई जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) हिन्दुस्तान यूनिलीवर ( Hindustan Unilever Limited), बजाज फाइनेंस ( Bajaj Finance) और कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank) के मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट दर्ज की गई.

टीसीएस और इन्फोसिस सबसे आगे

टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सप्ताह 30,961.06 करोड़ रुपये बढ़ कर 12,50,538.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया वहीं इन्फोसिस के मार्केट कैपिटलाइेजशन में 29,807.59 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,70,915.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैपिटलाइजेशन 19,838 .88 करोड़ रुपये बढ़ कर 8,36,426.69 करोड़ रुपये पहुंच गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,234.76 करोड़ रुपये बढ़ कर 3,82,642.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 12,775.99 करोड़ रुपये बढ़ कर 4,49,166.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisment

रिलायंस और बजाज कैपिटल का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटा

मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज को गिरावट का सामना करना पड़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 76,548.77 करोड़ रुपये बढ़ कर 13,34,009.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचयूएल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,424.7 करोड़ रुपये बढ़ कर 5,75,449.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,084.82 करोड़ रुपये बढ़ कर 3,43,934.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 763.55 करोड़ रुपये घट कर 3,66,662.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1.10 फीसदी बढ़ गया.

Bajaj Finance Reliance Industries Tcs Infosys