/financial-express-hindi/media/post_banners/NpkhM5wU9HpmULGdWhLB.jpg)
पिछले कारोबारी सप्ताह में देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात कंपनियों की पूंजी में करीब 1.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
MCap of Top 10 Firms: पिछले कारोबारी सप्ताह में देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात कंपनियों की पूंजी में करीब 1.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक पूंजी दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बढ़ी और टीसीएस समेत सात मूल्यवान कंपनियों की पूंजी पिछले कारोबारी हफ्ते में 1,29,047.61 करोड़ रुपये बढ़ गई. घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो पिछले हफ्ते यह 1.03 फीसदी मजबूत हुआ यानी कि इसमें 589.31 अंकों की तेजी रही.
पिछले कारोबारी सप्ताह में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस की पूंजी पिछले हफ्ते कम हुई लेकिन इसके बावजूद यह अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. देश के सबसे मूल्यवान कंपनियों की बात करें तो रिलायंस के बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और भारती एयरटेल सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी है.
इनकी बढ़ी पूंजी तो इन कंपनियों की वैल्यू में गिरावट
पिछले कारोबारी सप्ताह में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूएल), एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पूंजी बढ़ी. हालांकि मार्केट पूंजी के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बात करें तो इसकी पूंजी पिछले हफ्ते कम हुई. पिछले कारोबारी सप्ताह में रिलायंस के अलावा आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल की पूंजी में भी गिरावट आई.
पिछले कारोबारी हफ्ते में इतनी घटी-बढ़ी पूंजी
- दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस की मार्केट पूंजी 71,761.59 करोड़ रुपये बढ़कर 13,46,325.23 करोड़ रुपये हो गया जबकि इंफोसिस की पूंजी 18,693.62 करोड़ रुपये बढ़कर 7,29,618.96 करोड़ रुपये हो गई.
- बजाज फाइनेंस की पूंजी 16,082.77 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,26,753.27 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की पूंजी 12,744.21 करोड़ रुपये बढ़कर 8,38,402.80 करोड़ रुपये हो गई.
- एचडीएफसी की मार्केट पूंजी 5,393.86 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,01,562.84 करोड़ रुपये और एसबीआई की पूंजी 2,409.65 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,312.62 करोड़ रुपये हो गई. एचयूएल की पूंजी
- पिछले कारोबारी सप्ताह में 1,961.91 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,50,532.73 करोड़ रुपये हो गई.
भारती एयरटेल की बात करें तो इसकी पूंजी 10,489.77 करोड़ रुपये घटकर 3,94,519.78 करोड़ रुपये रह गई. वहीं आईसीआईसीआई की पूंजी भी 3,686.55 करोड़ रुपये घटकर 4,97,353.36 करोड़ रुपये और रिलायंस की पूंजी 2,537.34 करोड़ रुपये घटकर 15,27,572.17 करोड़ रुपये रह गई.