scorecardresearch

MCap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात की पूंजी बढ़ी 1.29 करोड़, मार्केट कैप में गिरावट के बावजूद रिलायंस की बादशाहत कायम

MCap of Top 10 Firms: पिछले कारोबारी सप्ताह में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस की पूंजी पिछले हफ्ते कम हुई लेकिन इसके बावजूद यह अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है.

MCap of Top 10 Firms: पिछले कारोबारी सप्ताह में मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस की पूंजी पिछले हफ्ते कम हुई लेकिन इसके बावजूद यह अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है.

author-image
PTI
New Update
Mcap of 7 of 10 most valued firms jumps tcs reliance hdfc bank sbi bse sensex

पिछले कारोबारी सप्ताह में देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात कंपनियों की पूंजी में करीब 1.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.

MCap of Top 10 Firms: पिछले कारोबारी सप्ताह में देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में सात कंपनियों की पूंजी में करीब 1.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक पूंजी दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बढ़ी और टीसीएस समेत सात मूल्यवान कंपनियों की पूंजी पिछले कारोबारी हफ्ते में 1,29,047.61 करोड़ रुपये बढ़ गई. घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो पिछले हफ्ते यह 1.03 फीसदी मजबूत हुआ यानी कि इसमें 589.31 अंकों की तेजी रही.

पिछले कारोबारी सप्ताह में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस की पूंजी पिछले हफ्ते कम हुई लेकिन इसके बावजूद यह अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. देश के सबसे मूल्यवान कंपनियों की बात करें तो रिलायंस के बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और भारती एयरटेल सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी है.

Advertisment

RateGain IPO: रेटगेन के आईपीओ में पैसे लगाना चाहिए या नहीं? निवेश को लेकर जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

इनकी बढ़ी पूंजी तो इन कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

पिछले कारोबारी सप्ताह में टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (एचयूएल), एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की पूंजी बढ़ी. हालांकि मार्केट पूंजी के मामले में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बात करें तो इसकी पूंजी पिछले हफ्ते कम हुई. पिछले कारोबारी सप्ताह में रिलायंस के अलावा आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल की पूंजी में भी गिरावट आई.

पोस्टपेड ग्राहकों का भी महंगा हो सकता है मोबाइल बिल, Airtel और Vodafone Idea कर सकते हैं टैरिफ में बढ़ोतरी

पिछले कारोबारी हफ्ते में इतनी घटी-बढ़ी पूंजी

  • दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस की मार्केट पूंजी 71,761.59 करोड़ रुपये बढ़कर 13,46,325.23 करोड़ रुपये हो गया जबकि इंफोसिस की पूंजी 18,693.62 करोड़ रुपये बढ़कर 7,29,618.96 करोड़ रुपये हो गई.
  • बजाज फाइनेंस की पूंजी 16,082.77 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,26,753.27 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की पूंजी 12,744.21 करोड़ रुपये बढ़कर 8,38,402.80 करोड़ रुपये हो गई.
  • एचडीएफसी की मार्केट पूंजी 5,393.86 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,01,562.84 करोड़ रुपये और एसबीआई की पूंजी 2,409.65 करोड़ रुपये बढ़कर 4,22,312.62 करोड़ रुपये हो गई. एचयूएल की पूंजी
  • पिछले कारोबारी सप्ताह में 1,961.91 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,50,532.73 करोड़ रुपये हो गई.

    भारती एयरटेल की बात करें तो इसकी पूंजी 10,489.77 करोड़ रुपये घटकर 3,94,519.78 करोड़ रुपये रह गई. वहीं आईसीआईसीआई की पूंजी भी 3,686.55 करोड़ रुपये घटकर 4,97,353.36 करोड़ रुपये और रिलायंस की पूंजी 2,537.34 करोड़ रुपये घटकर 15,27,572.17 करोड़ रुपये रह गई.

Sensex Sbi Hdfc Bank Bse Sensex Reliance Industries Tcs