scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ बढ़ा, TCS, RIL को सबसे अधिक मुनाफा

Mcap of Top 10 Firms: इस सप्ताह में TCS का मार्केट कैप 32,071.59 करोड़ रुपये बढ़कर 11,77,226.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Mcap of Top 10 Firms: इस सप्ताह में TCS का मार्केट कैप 32,071.59 करोड़ रुपये बढ़कर 11,77,226.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mcap of 7 of top 10 most valued firms

Sensex की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,33,746.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: Sensex की टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,33,746.87 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और इन्फोसिस (Infosys) रहीं. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 989.81 अंक या 1.68 प्रतिशत चढ़ गया. इस सप्ताह में टीसीएस का मार्केट कैप 32,071.59 करोड़ रुपये बढ़कर 11,77,226.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Covishield बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट के साथ फ्रॉड, CEO अदार पुनावाला के नाम से मैसेज भेजकर ठग लिए 1 करोड़

किसे कितना फायदा

Advertisment
  • इस सप्ताह में टीसीएस का मार्केट कैप 32,071.59 करोड़ रुपये बढ़कर 11,77,226.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में 26,249.1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 17,37,717.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • इन्फोसिस की बाजार हैसियत 24,804.5 करोड़ रुपये बढ़कर 6,36,143.85 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक की 20,471.04 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,27,823.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
  • भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 15,171.84 करोड़ रुपये बढ़कर 4,93,932.64 करोड़ रुपये पर और अडाणी ट्रांसमिशन का 7,730.36 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,38,572.68 करोड़ रुपये रहा.
  • एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 7,248.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,33,854.18 करोड़ रुपये रही.

Brahmastra की शानदार ओपनिंग, आखिर क्यों आ रही यह दर्शकों को बेहद पसंद? 5 बड़ी वजह

इन्हें हुआ नुकसान

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 3,618.37 करोड़ रुपये घटकर 6,08,074.22 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी के मूल्यांकन में 2,551.25 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,41,501.59 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 432.88 करोड़ रुपये घटकर 4,34,913.12 करोड़ रुपये रह गई.

ये रहीं टॉप 10 कंपनियां

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, अडाणी ट्रांसमिशन और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

(इनपुट-पीटीआई)

Market Capitalisation Icici Bank Ril Reliance Industries Tcs