scorecardresearch

Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS समेत इन 7 कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रुप से 65,656 करोड़ रुपये घटा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI और एयरटेल ने कराया फायदा

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप बढ़कर 6,38,231.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एयरटेल की बाजार हैसियत वृद्धि के साथ 4,66,263.37 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का 1,204.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,24,053.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप बढ़कर 6,38,231.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एयरटेल की बाजार हैसियत वृद्धि के साथ 4,66,263.37 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का 1,204.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,24,053.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Cap

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Mcap of 7 of Top-10 Most-Valued Firms Erodes by Rs 65,656 Crore; Reliance Biggest Laggard: सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 65,656.36 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयर्स वाला सेंसेक्स 45.42 अंक या 0.07 फीसदी के लाभ में रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 34.75 अंक या 0.18 फीसदी चढ़ा. 

बीते हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), आईटीसी (ITC), इन्फोसिस (Infosys) और एचडीएफसी (HDFC) के मार्केट कैप में गिरावट आई. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Uniliver), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की बाजार हैसियत (मार्केट कैप) बढ़ गई.

Advertisment

Hero Vida V1 Pro Price Hike: हीरो मोटोकॉर्प ने 6000 रुपये बढ़ाए ई-स्कूटर के दाम, चेक करें नई कीमत और वजह

किसे फायदा, किसे नुकसान

समीक्षाधीन हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34,910.54 करोड़ रुपये घटकर 16,60,923.11 करोड़ रुपये रह गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 9,355.65 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,55,197.93 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 7,739.51 करोड़ रुपये घटकर 5,38,923.48 करोड़ रुपये रह गई. टीसीएस (TCS) के मार्केट कैप में 7,684.01 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली और यह 12,10,414.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं एचडीएफसी बैंक का बाजार हैसियत 5,020.13 करोड़ रुपये घटकर 8,97,722.23 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी का मार्केट कैप 621.4 करोड़ रुपये घटकर 5,50,809.75 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी की बाजार हैसियत 325.12 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,88,141.04 करोड़ रुपये पर आ गई. 

इस रुख के उलट हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 15,213.6 करोड़ रुपये बढ़कर 6,38,231.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एयरटेल की बाजार हैसियत 10,231.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,66,263.37 करोड़ रुपये पर और एसबीआई का 1,204.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,24,053.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

मार्केट कैप में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Sbi Infosys Icici Bank Hdfc Bank Stock Market Ril Tcs