/financial-express-hindi/media/post_banners/0r3W1NvtqlXFG3f3872M.jpg)
सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा नीचे आ गया.
Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप बीते सप्ताह तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा नीचे आ गया. शेयर बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली के बीच टॉप 10 में से नौ कंपनियों के मार्केट कैप में 3,09,178.44 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,836.95 अंक या 3.11 प्रतिशत टूटा. इस दौरान, टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप बढ़ा है. इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, इन्फोसिस, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में गिरावट आई.
Budget 2022: बजट से अबतक 75 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की दौलत, इन शेयरों ने दिए 3146% तक रिटर्न
किसको कितना नुकसान
- सप्ताह के दौरान SBI की बाजार हैसियत 18,340.07 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,67,069.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 96,512.22 करोड़ रुपये घटकर 15,79,779.47 करोड़ रुपये पर आ गया. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज ही रही. टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 53,488.29 करोड़ रुपये के नुकसान से 13,65,042.43 करोड़ रुपये रह गया.
- इन्फोसिस की बाजार हैसियत 42,392.63 करोड़ रुपये घटकर 7,08,751.77 करोड़ रुपये पर और HDFC बैंक की 31,815.01 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 8,11,061.12 करोड़ रुपये पर आ गई.
- बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 30,333.64 करोड़ रुपये घटकर 4,14,699.49 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का 16,291.53 करोड़ रुपये टूटकर 5,42,407.86 करोड़ रुपये रह गया.
- भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में 15,814.77 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,93,174.23 करोड़ रुपये रह गया.
- HDFC की बाजार हैसियत 13,319.96 करोड़ रुपये घटकर 4,56,102.42 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 9,210.39 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,36,411.69 करोड़ रुपये रह गई.
Budget 2022: 80C लिमिट में बढ़ोतरी की उम्मीद, जानें इससे टैक्सपेयर्स को कैसे होगा फायदा?
टॉप 10 कंपनियां
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, ICICI बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI, HDFC, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.