FE Hindi Desk
एडिट
New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/ktaC9WWLT6mU7COaEZHy.jpg)
सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई है.
Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 1,91,622.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान, सबसे ज्यादा लाभ में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,498.02 अंक या 2.67 प्रतिशत के लाभ में रहा.
किसे कितना फायदा
Advertisment
- Sensex की कंपनियों मे बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 57,673.19 करोड़ रुपये बढ़कर 4,36,447.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- TCS के बाजार मूल्यांकन में 47,494.49 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 12,07,779.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
- HDFC बैंक की बाजार हैसियत 23,481.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,97,251.18 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस की 18,219 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,52,012.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
- एचडीएफसी का मूल्यांकन 14,978.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,31,679.65 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का 12,940.69 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,71,397.99 करोड़ रुपये रहा.
- ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,873.62 करोड़ रुपये बढ़कर 5,69,400.43 करोड़ रुपये पर और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 3,962.45 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 16,97,208.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन्हें हुआ नुकसान
- हालांकि, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 7,020.75 करोड़ रुपये टूटकर 4,28,739.97 करोड़ रुपये रह गया.
- हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 810.61 करोड़ रुपये का नुकसान रहा और यह 6,19,551.97 करोड़ रुपये पर आ गया.
कोरोना के चलते दो साल भर्ती परीक्षाएं हुई थी प्रभावित, गहलोत सरकार ने आयु सीमा में छूट का किया ऐलान
ये हैं टॉप 10 कंपनियां
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और एलआईसी का स्थान रहा.
(इनपुट-पीटीआई)