scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 2.61 लाख करोड़ रुपये घटा, जानें किन कंपनियों को कितना हुआ नुकसान

Mcap of Top 10 Firms: टॉप दस कंपनियों की लिस्ट में इस हफ्ते सिर्फ इंफोसिस (Infosys) और विप्रो ही फायदे में रहे.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप दस कंपनियों की लिस्ट में इस हफ्ते सिर्फ इंफोसिस (Infosys) और विप्रो ही फायदे में रहे.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते गिरावट आई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते हफ्ते संयुक्त रूप से 2,61,812.14 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इस दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा कमी हुई है. टॉप दस कंपनियों की इस लिस्ट में इस हफ्ते सिर्फ इंफोसिस (Infosys) और विप्रो ही फायदे में रहे. पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स में 1,774.93 अंक या 3.01 फीसदी की गिरावट हुई है.

किसे कितना नुकसान

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट कैप 79,658.02 करोड़ रुपये घटकर 15,83,118.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC का मूल्यांकन 34,690.09 करोड़ रुपये घटकर 4,73,922.86 करोड़ रुपये रहा. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 33,152.42 करोड़ रुपये घटकर 4,16,594.78 करोड़ रुपये और HDFC बैंक का मार्केट कैप 27,298.3 करोड़ रुपये घटकर 8,16,229.89 करोड़ रुपये रह गया.

Advertisment

चुनाव आयुक्तों के साथ पीएमओ की ‘अनौपचारिक’ चर्चा पर सरकार की सफाई, कहा- पत्र में CEC को नहीं किया गया था संबोधित

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मूल्यांकन 24,083.31 करोड़ रुपये घटकर 5,24,052.84 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 24,051.83 करोड़ रुपये घटकर 4,17,448.70 करोड़ रुपये रह गई. ICICI बैंक का मार्केट कैप 20,623.35 करोड़ रुपये घटकर 5,05,547.14 करोड़ रुपये और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 18,254.82 करोड़ रुपये घटकर 13,26,923.71 करोड़ रुपये रह गया.

Instagram New feature: इंस्टाग्राम पर जल्द आएंगे दो नए फीचर, थर्ड पार्टी वेबसाइट पर प्रोफाइल एम्बेड करने की मिलेगी सुविधा

इन्हें हुआ फायदा

इसके विपरीत, इंफोसिस का मूल्यांकन 26,515.92 करोड़ रुपये बढ़कर 7,66,123.04 करोड़ रुपये और विप्रो का मूल्यांकन 17,450.39 करोड़ रुपये बढ़कर 3,67,126.39 करोड़ रुपये हो गया. टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में, RIL सबसे आगे रही. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HDFC बैंक, इंफोसिस, HUL, ICICI बैंक, HDFC, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और फिर विप्रो रही.

Stock Market Bse Sensex Ril