scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से आठ कंपनियों का मार्केट कैप 2.50 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानें किसे कितना हुआ फायदा

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,490.83 अंक या 2.55 प्रतिशत के लाभ में रहा.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,490.83 अंक या 2.55 प्रतिशत के लाभ में रहा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Mcap of eight of top-10 most valued firms jumps by over Rs 2.50 lakh cr

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है. इसमें 2,50,005.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,490.83 अंक या 2.55 प्रतिशत के लाभ में रहा. टॉप 10 कंपनियों में सिर्फ इन्फोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई है.

Belated ITR Filing: अब तक नहीं भर पाए अपना आयकर रिटर्न? तो जानिए अब क्या है ITR फाइल करने का सबसे बेहतर तरीका

किसको कितना फायदा

Advertisment
  • बीते सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 46,380.16 करोड़ रुपये बढ़कर 16,47,762.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. TCS का बाजार मूल्यांकन 43,648.81 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 14,25,928.82 करोड़ रुपये रहा.
  • इस दौरान बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 41,273.78 करोड़ रुपये बढ़कर 4,62,395.52 करोड़ रुपये पर और HDFC बैंक की 39,129.34 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 8,59,293.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
  • ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 36,887.38 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 5,50,860.60 करोड़ रुपये रहा. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मूल्यांकन 27,532.42 करोड़ रुपये बढ़कर 4,38,466.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
  • सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 13,333.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,67,778.73 करोड़ रुपये और HDFC का मूल्यांकन 1,820.06 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,70,300.72 करोड़ रुपये रहा.

Delhi Corona Update: आज आ सकते हैं 22 हजार से ज्यादा केस, मुख्यमंत्री बोले- फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं

इन कंपनियों को हुआ नुकसान

इस रुख के उलट इन्फोसिस की बाजार हैसियत 32,172.98 करोड़ रुपये के नुकसान से 7,62,541.62 करोड़ रुपये रह गई. विप्रो की हैसियत भी 2,192.52 करोड़ रुपये घटकर 3,89,828.86 करोड़ रुपये पर आ गई. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC, बजाज फाइनेंस, SBI और विप्रो का स्थान रहा.

Market Capitalisation