scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप 30,737.51 करोड़ रुपये घटा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट हुई.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट हुई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mcap of Top 10 Firms

शेयर बाजार में पिछले सप्ताह टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 30,737.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.

Mcap of Top 10 Firms: शेयर बाजार में पिछले सप्ताह टॉप 10 में से 5 कंपनियों के मार्केट कैप में 30,737.51 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. बीते सप्ताह सेंसेक्स 183.37 अंक या 0.30 फीसदी चढ़ा. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बजाज फाइनेंस में गिरावट हुई. दूसरी ओर, HDFC बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लाभ में रहे.

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषियों की रिहाई पर NHRC में कल होगी चर्चा, समझिए क्या है पूरा मामला

किसे कितना नुकसान

Advertisment
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बाजार पूंजीकरण 12,883.7 करोड़ रुपये घटकर 17,68,144.77 करोड़ रुपये रह गया.
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 9,147.73 करोड़ रुपये गिरकर 4,64,436.79 करोड़ रुपये रह गया.
  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मूल्यांकन 5,323.92 करोड़ रुपये घटकर 12,38,680.37 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का मूल्यांकन 2,922.03 करोड़ रुपये घटकर 6,05,807.09 करोड़ रुपये रह गया.
  • बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 460.13 करोड़ रुपये घटकर 4,42,035.99 करोड़ रुपये रह गया.

दिल्ली में चला रहे हैं गाड़ी तो सावधान, आज से हॉर्न और साइलेंसर को लेकर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती

किसे कितना फायदा

दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 9,128.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,18,894.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक ने 4,835.37 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की और इसका बाजार पूंजीकरण 8,30,042.72 करोड़ रुपये हो गया. एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 2,308.62 करोड़ रुपये बढ़कर 4,33,768.34 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 1,916.08 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,675.98 करोड़ रुपये हो गया.

(इनपुट-पीटीआई)

Market Capitalisation Icici Bank Hdfc Bank Ril Reliance Industries Lic