/financial-express-hindi/media/post_banners/gQs0dzhLZkUfE39uMgBa.jpg)
Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह सबसे ज्यादा नुकसान हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ है.
Mcap of Top 10 Firms: बीएसई सेंसेक्स (BSE-SENSEX) की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में बीते सप्ताह 1,42,880.11 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. सबसे ज्यादा नुकसान हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 484.33 अंक या 0.79 प्रतिशत नीचे आया. शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई.
इन कंपनियों को इतना हुआ नुकसान
इस सप्ताह में हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 45,523.33 करोड़ रुपये घटकर 5,76,836.40 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 45,126.6 करोड़ रुपये के नुकसान से 16,66,427.95 करोड़ रुपये पर और टीसीएस का 41,151.94 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 12,94,686.48 करोड़ रुपये पर आ गया. सप्ताह के दौरान बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) की बाजार हैसियत 8,890.95 करोड़ रुपये घटकर 4,65,576.46 करोड़ रुपये और HDFC बैंक की 2,187.29 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 9,31,371.72 करोड़ रुपये रह गई.
Stock Tips : इन दो शेयरों में दिख रहा है दम, निवेशकों के पास 10 फीसदी तक मुनाफे का है गोल्डेन चांस
इन कंपनियों को हुआ फायदा
इस रुख के उलट कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का बाजार पूंजीकरण 30,747.78 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,558.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ICICI बैंक का बाजार मूल्यांकन 22,248.14 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,26,497.27 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह HDFC की बाजार हैसियत 17,015.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,24,877.06 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 11,111.14 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 4,48,863.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इन्फोसिस (Infosys) ने सप्ताह के दौरान 1,717.96 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार पूंजीकरण 7,29,410.37 करोड़ रुपये रहा.
ये रहीं टॉप 10 कंपनियां
टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, Infosys, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC, बजाज फाइनेंस, SBI और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.