scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी, जानें किसे कितना हुआ फायदा

बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 112.57 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 112.57 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Mcap of five of top-10 valued companies soars more than Rs 1 lakh crore

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex)की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई है. इन कंपनियों के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से 1,01,145.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries ), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर और विप्रो फायदे में रहे. वहीं, HDFC बैंक, ICICI बैंक, HDFC, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट हुई है. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 112.57 अंक या 0.10 फीसदी चढ़ा.

Home Loan: सस्ते होम लोन के मौजूदा दौर में किसका करें चुनाव? फिक्स्ड या फ्लोटिंग रेट में कौन सा विकल्प रहेगा बेहतर?

किसको कितना फायदा

Advertisment

इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 30,720.62 करोड़ रुपये बढ़कर 13,57,644.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 21,035.95 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार पूंजीकरण 16,04,154.56 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 17,656.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,83,779.99 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 16,000.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5,40,053.55 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, विप्रो का बाजार पूंजीकरण 15,730.86 करोड़ रुपये बढ़कर 3,82,857.25 करोड़ रुपये हो गया.

Stock Tips : इन दो शेयरों में दिख रही है जबरदस्त मुनाफे की संभावना, जानें क्या है एक्सपर्ट्स राय और टारगेट प्राइस

इन कंपनियों को हुआ नुकसान    

दूसरी ओर, HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,619.95 करोड़ रुपये घटकर 7,97,609.94 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 15,083.97 करोड़ रुपये घटकर 4,58,838.89 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,727.82 करोड़ रुपये घटकर 4,07,720.88 करोड़ रुपये रह गया.

Tcs Ril Sensex Market Capitalisation