/financial-express-hindi/media/post_banners/bbY4RNHzmp1LAf4xgofx.jpg)
सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई है.
Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex)की टॉप 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई है. इन कंपनियों के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से 1,01,145.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries ), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर और विप्रो फायदे में रहे. वहीं, HDFC बैंक, ICICI बैंक, HDFC, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाजार मूल्यांकन में गिरावट हुई है. बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 112.57 अंक या 0.10 फीसदी चढ़ा.
किसको कितना फायदा
इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 30,720.62 करोड़ रुपये बढ़कर 13,57,644.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 21,035.95 करोड़ रुपये जोड़े और इसका बाजार पूंजीकरण 16,04,154.56 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 17,656.95 करोड़ रुपये बढ़कर 7,83,779.99 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 16,000.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5,40,053.55 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, विप्रो का बाजार पूंजीकरण 15,730.86 करोड़ रुपये बढ़कर 3,82,857.25 करोड़ रुपये हो गया.
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
दूसरी ओर, HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,619.95 करोड़ रुपये घटकर 7,97,609.94 करोड़ रुपये रह गया. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 15,083.97 करोड़ रुपये घटकर 4,58,838.89 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,727.82 करोड़ रुपये घटकर 4,07,720.88 करोड़ रुपये रह गया.