scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.62 लाख करोड़ रुपये घटा, जानें किन कंपनियों को कितना हुआ नुकसान

बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 2,528.86 अंक यानी 4.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 2,528.86 अंक यानी 4.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Mcap of nine of top-10 most valued firms erode by over Rs 2.62 lakh crore, Bharti Airtel only gainer

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में बीते सप्ताह गिरावट हुई है.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में बीते सप्ताह 2,62,146.32 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. सबसे ज्यादा नुकसान में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) रहीं. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 2,528.86 अंक यानी 4.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से सिर्फ भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के बाजार पूंजीकरण में ही बढ़ोतरी हुई.

किसको कितना नुकसान

बीते सप्ताह में बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 41,518.24 करोड़ रुपये घटकर 4,10,670.50 करोड़ रुपये रह गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 38,440.66 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 15,30,109.51 करोड़ रुपये पर आ गया. इसी तरह इन्फोसिस (Infosys) की बाजार हैसियत 37,950.03 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 7,10,925.34 करोड़ रुपये तथा HDFC की 33,067.68 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,96,168.98 करोड़ रुपये रह गई. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बाजार मूल्यांकन में 29,852.83 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,19,902.97 करोड़ रुपये पर आ गया.

Advertisment

FPI ने नवंबर में अब तक किया 5,319 करोड़ रुपये का निवेश, ये रही आकर्षण की वजह

ICICI बैंक का मूल्यांकन 28,567.03 करोड़ रुपये घटकर 5,01,039.91 करोड़ रुपये रह गया।. इसी तरह HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,873.77 करोड़ रुपये घटकर 8,25,658.59 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 14,778.93 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,48,570.82 करोड़ रुपये पर आ गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 11,097.15 करोड़ रुपये घटकर 12,74,563.64 करोड़ रुपये रह गई.

Upcoming IPO: अगले सप्ताह आ रहा है इन दो कंपनियों का IPO, 7,868 करोड़ रुपये जुटाने की होगी कोशिश

भारती एयरटेल का मार्केट कैप बढ़ा

इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 12,769.55 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,05,009.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस गिरावट के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष 10 कंपनियों में पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HSFC, SBI, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.

Bse Sensex Market Capitalisation